आरंग नगर के इस स्कुल मे मनाया गया हर्षोल्लास से स्नेह सम्मेलन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग नगर के इस स्कुल मे मनाया गया हर्षोल्लास से स्नेह सम्मेलन

आरंग नगर के इस स्कुल मे मनाया गया हर्षोल्लास से स्नेह सम्मेलन



आरंग 

राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ मा विद्यालय आरंग का स्नेह सम्मेलन 12 जनवरी 2024 को हर्षोल्लास से मनाया गया ।

कार्यकम के मुख्य अतिथि माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी विधायक विधान सभा क्षेत्र आरंग एवं कार्यकम की अध्यक्षता माननीय् देवेंद्र सिंह  ठाकुर, संघ चालक जिला रायपुर ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि अभिषेक राजा तम्बोली मंडल अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि कृष्ण कुमार भारद्वाज, डॉ. संदीप जैन, सुशील जलक्षत्री , दिलीप जलक्षत्री, संतोष चंद्राकर, विक्रम परमार, राकेश सोनकर, कुलेश्वर लोधी, सुभाष बंजारे, जन्नू लोधी, सूरज साहू, श्री मती पदमनी साहू ,श्री मती राजेश्वरी देवांगन, तुला राम साहू , पी के शर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संघ से रोशन चंद्राकर, विनोद गुप्ता, रामकुमार गुप्ता । राधा कृष्ण मंदिर सर्वराकार ध्रुव  कुमार गुप्ता, राधा कृष्ण विद्या मंदिर  समिति के अध्यक्ष सावन कुमार शुक्ला , कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता सचिव बृजेश सोनी सदस्य सतीश चंद्र अग्रवाल एवं  संतोष सोनी आदि उपस्थित रहे।

कार्यकम का शुभारंभ  माननीय अतिथियों द्वारा  माँ  सरस्वती की पूजा अर्चना एवं  दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह द्वारा विद्यालय अनुशासन की सराहना करते हुए शिक्षा के साथ बच्चों मे कला प्रतिभा को उभारने का यह स्नेह सम्मेलन बहुत ही सशक्त माध्यम बताये हैँ । बच्चे इस प्रकार के कार्यक्रम का लम्बे समय से इंतज़ार करते है। उन्होंने आरंग नगर  की विकास सबकी सहभागिता पर ध्यान केंद्रित कर करने की बात कही । साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा ने अपने उद्बोधन  मे आज के युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रहे है, इसके लिए नशा मुक्ति कार्यक्रम का प्रयास किया जाये। हमारे देश के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर लोक कलाकार  अनुज शर्मा एवं पंडवानी गायिका अपने लगन एवं मेहनत द्वारा इस मुकाम पर पहुचे है, इससे आज के युवा शक्ति को प्रेरणा लेना चाहिए। ऐसी प्रेरणादायक बातें कही गयी। संस्था प्रमुख अशोक कुमार ठाकुर द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन का वाचन किया गया। सोनू पुस्तक भंडार की ओर से कक्षा पाँचवी, आठवीं, दसवीं एवं  बारहवी सत्र 2023 मे प्रथम आने वाले छात्रो को मुख्य अतिथि द्वारा पाँचवी से भूमिका साहू, आठवीं से शिवानी तम्बोली, दसवीं से पूनम लोधी एवं बारहवी से शिफा कौशर को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदनी चंद्राकर एवं आभार प्रदर्शन राधाकृष्ण विद्या समिति के अध्यक्ष सावन  कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads