जैन मंदिर चोरी के मामले में पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक को सौपा ज्ञापन,ज्ञापन सौंपते ही क्राइम ब्रांच ने शुरू की तहकीकात - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जैन मंदिर चोरी के मामले में पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक को सौपा ज्ञापन,ज्ञापन सौंपते ही क्राइम ब्रांच ने शुरू की तहकीकात

 जैन मंदिर चोरी के मामले में पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक को सौपा ज्ञापन,ज्ञापन सौंपते ही क्राइम ब्रांच ने शुरू की तहकीकात




  सुरेन्द्र जैन /धरसीवा रायपुर


 सांकरा के जैन मंदिर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी दरम्यानी  रात्रि हुई चोरी के मामले में गुरुवार को पूर्व मंत्री  विधायक राजेश मूणत व क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा  से जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने  चर्चा की व उन्हें ज्ञापन सोपा ज्ञापन सौपकर  समाज वापस सांकरा भी नहीं पहुंचे  कि इधर क्राइम ब्रांच की टीम जैन मंदिर जांच करने पहुंच गई पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक द्वारा कराई गई त्वरित कार्यवाही से जैन समाज प्रसन्न नजर आया

 ज्ञात रहे की श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सांकरा में 31 दिसंबर व 1 जनवरी की मध्य रात्रि चोरों ने धावा बोला था और दान पेटी ले उड़े  थे इस मामले की तत्काल  स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई थी इसके बाद जैन समाज ने  भी पुलिस को उपलब्ध कराए थे पूरी चोरी में करीब दर्जन भर चोरों की भूमिका होने का संदेह समाज को नजर आ रहा है क्योंकि इसके पहले भी सांकरा  जैन मंदिर के ही समीप स्थित महामाया मंदिर में भी इसी तरह दान पेटी में चोरी हुई थी और चोर दीवार फांदकर दान पेटी पर हाथ साफ किये थे उस मामले का भी अब तक पर्दाफाश नही हुआ है बढ़ती चोरी मंदिरों की सुरक्षा को लेकर जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला पंचायत परिसर में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा से मिला और उन्हें ज्ञापन सोपा अनु शर्मा ने समाज को आश्वस्त किया कि जो भी दोषी होंगे उन पर कार्यवाही होगी

 जैन समाज पूर्व मंत्री विधाययक राजेश मूणत से भी मिला और उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए अपनी मांग रखी ज्ञापन सौपा उन्होंने मंदिरों के मामले में हर संभव सहयोग करने और अपराधों को रोकने में हर संभव मदद और चोरी के मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया


ज्ञापन देते ही पाहुन पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम



रायपुर में जैन समाज द्वारा ज्ञापन देने के बाद समाज के वापस सांकरा पहुंचने के पहले ही क्राइम ब्रांच की टीम सांकरा पहुच गयी और  कार्यवाही शुरू कर दी क्राइम ब्रांच की टीम ने मंदिर जाकर चोरी को लेकर समाज के लोगों से बुलाकर बातचीत की घटनास्थल देखा और जल्द से जल्द पर्दाफाश का आश्वासन दिया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads