विधानसभा चुनाव के बाद पहली जिला पंचायत सामान्य सभा मे विधायकों का स्वागत कई गम्भीर विषयों पर हुवा चर्चा
विधानसभा चुनाव के बाद पहली जिला पंचायत सामान्य सभा मे विधायकों का स्वागत कई गम्भीर विषयों पर हुवा चर्चा
रायपुर
राजधानी रायपुर के जिला पंचायत के सामान्य सभा में नव निर्वाचित विधायको का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था जिसमे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री टकराम वर्मा के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहला आगमन के साथ सभी ने जोश उमंग से उनका स्वागत किया साथ ही अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू आरंग के गुरु खुशवंत साहेब और धरसीवां के अनुज शर्मा का सम्मान किया गया उनके सभी के उद्बोधन में जनता की सेवा और योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने और बिना राजनीति भेदभाव के मिल जुल कर कार्य करने की बात सभी ने कहा,
सभी सदस्यों ने विधायको का सम्मान करने के पश्चात कार्यवाही शुरू हुआ जिसमें मुख्य रूप से आरंग,अभनपुर और धरसींवा विधायक सदस्य राकेश यादव सोना वर्मा माखन कुर्रे ने अवैध खनन रोकने और तत्काल कार्यवाही के सम्बंध अधिकारी को निर्देश दिये साथ ही जिला पंचायत राकेश यादव में मढ़ी कोदवा मार्ग को जल्दी बनने के साथ भैरव बाबा पुल के आसपास का खराब सड़क को सुधारने एव धरसीवां चरौदा मार्ग बार बार नहर के पानी के सीपेज के कारण खराब होने तथा नहर का पानी घरों मे भरने समस्याओं को दूर करने नहर विभाग को नहर का पैचिंग काम करने को कहा साथ ही आबकारी विभाग को अवैध शराब गांजा बिक्री पर कार्यवाही करने और पिछले सरकार में जिले के बहुत से युवकों को नॉकरो रख कर उनको ब्लैकलिस्ट डालकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुवा उन्हें जांच कर ब्लैक लिस्ट से हटाने की मांग की साथ ही उनके सुरक्षा निधि को वापस दिलाने में विभाग को सहयोग करने कहा शिक्षको को कमी में भी अनुज शर्मा और राकेश यादव ने प्रमुखता से बात रखा जल्द ही समस्या का निराकरण करने का निर्दश उन्होंने दिया राकेश यादव ने मुख्यालय धरसींवा के गहन बस्ती के ऊपर गए बिजली तारो को बजी व्यवस्थित करने का मांग किया जिससे किसी प्रकार का जान माल का नुकसान भविष्य में न हों धरसीवां स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज सुविधा बेहतर बनाने जिला पंचायत सदस्य ने मांग रखा और एक मॉडल हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने का अधिकारी को मांग रखा जिसमे एम्बुलेंस और अन्य ईलाज की सुविधा धरसींवा जो मिल सके जिले में सतत विकास आम जन को सुविधा और सेवा मीले इन सभी विषयों में समस्त अधिकारीयो को निर्देश दिए।