सिक्स लाइन किनारे अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
सिक्स लाइन किनारे अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोज
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
सांकरा सोण्डरा सिलतरा धरसीवा सहित आसपास कृषि भूमि को खरीदकर अवैध प्लाटिंग का कार्य जोर शोर से जारी है शनिवार को धरसीवा में तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे ने सिक्स लाइन किनारे चल रहे अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया।
तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभी मुख्ययालय धरसीवा में दो तीन जगह कार्यवाही की गई है धरसीवा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के समीप सिक्स लाइन किनारे लगभग 4 एकड़ में अवैध प्लाटिंग हुई थी जिस पर बुलडोजर चलवाया गया है उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है
*कृषि भूमि खरीदकर चल रही अवैध प्लाटिंग*
धरसीवा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कोई नई बात नहीं है क्षेत्र के सांकरा सिलतरा सोण्डरा मुख्ययालय धरसीवा आदि में जगह जगह अवैध प्लाटिंग जोर शोर से हो रही है धरसीवा के परसतराई मार्ग स्थित वार्ड एक भी कृषि भूमि पर अवैध प्लस्टिंग की गई है इसी तरह अन्य गांवो में भी हाल बेहाल है बिना डॉयवर्सन के अवैध प्लाटिंग में लोग प्लाट लेकर मकान तो बना लेते हैं लेकिन बाद में ग्राम पंचायत की परेसानी बढ़ जाती है क्योकि वह बिजली कनेक्शन को पंचायत जाते हैं ऐंसे में पंचायत के जिम्मेदार दुविधा में रहते हैं आखिर अवैध प्लॉटिंग वालों को कैंसे एनओसी दें