सत्कार इण्डेन गैस ऐजेंसी पचेड़ा द्वारा गैस ग्राहकों को खुलेआम ओवर रेट लगाकर लुटा जा रहा हैं, घर पहुंच औऱ गोदाम से लेने मे मूल्य मे अंतर क्या हैं...??
सत्कार इण्डेन गैस ऐजेंसी पचेड़ा द्वारा गैस ग्राहकों को खुलेआम ओवर रेट लगाकर लुटा जा रहा हैं, घर पहुंच औऱ गोदाम से लेने मे मूल्य मे अंतर क्या हैं...??
अभनपुर
अभनपुर समीप पचेड़ा मे संचालित सत्कार इण्डेन गैस ऐजेंसी द्वारा ग्राहक खुले आम लूट का शिकार हो रहे हैं।
गैस ऐजेंसी संचालक द्वारा, ग्राहकों को मिलने वाली छूट से दूर रख कार्य किया जा रहा हैं जिसे कैरी टू रिबेट कहा जाता हैं।
आखिर कैरी टू रिबेट है क्या..?
गोदाम से गैस सिलेंडर खरीदने पर औऱ घर पहुंचाकर देने मे लगभग 30 से 40 रूपये का अंतर होता हैं जिस नियम को इण्डेन गैस ऐंजेंसी संचालक द्वारा नियमों को दर किनार कर प्रतिदिन ग्राहकों से अवैध तरिके से हजारों रूपये कमा कर महीने मे लाखो रूपये अवैध तरीके से ग्राहकों से रूपये हड़प लेते हैं।
सत्कार इण्डेन गैस ऐंजेंसी द्वारा ग्राहकों से गोदाम मे पहुंच के लेने मे 974.50 का 975 रूपये औऱ चिल्लहर न होने की बात कर 980 रूपये वसूलते हैं,वही घर पहुंच देने पर लगभग 990 से 1000 रूपये तक ग्रामीणो से वसूल लेते हैं।
आपको क्या करना हैं
अपने पेटईम, गूगल पे के बुक गैस सिलेंडर मे जाकर अपने सम्बन्धित गैस सिलेक्ट करना हैं साथ ही रूपये आने पर उसमे पे करना हैं जिससे ऐजेंसी द्वारा 12 से 24 घंटे मे घर पहुंचाकर देगा साथ ही ऊपर पैसा देने से बच जायेंगे साथ ही यह भी की जो रूपये कटेगा घर पहुंचाकर देने का हैं।
सत्कार गैस ऐजेंसी के संचालक द्वारा ग्राहकों को कैरी टू रिबेट से गैस ग्राहकों को दुर महीने ंव लाखो रूपये की अवैध रूपये वसूल किये जा रहे हैं।