सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सिकलिन परीक्षण शिविर का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सिकलिन परीक्षण शिविर का आयोजन

 सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सिकलिन परीक्षण शिविर का आयोजन



नवापारा (राजिम )

 सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान व सिकलिन परीक्षण शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।  कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ.एस.एन.पाण्डे, डॉ. राजेन्द्र गदिया, रमेश पहाड़िया, अशोक गंगवाल, डॉ. शोभा गावरी, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ.डी.चाफेकर, शिवकुमार पाण्डेय, डॉ. तेजेन्द्र साहू, डॉ. प्रज्ञा लोधी, रामअवतार यदु, श्रीमती मनीषा वर्मा, नितेश कुम्भकार एवं भरत देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में युग पुरूष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित स््कर किया गया। शासी निकाय के सह सचिव डॉ राजेंद्र गदिया ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा रक्तदान से बड़ी कोई पुण्य का कार्य नहीं है। डॉ. एस.एन. पाण्डे ने इस विशेष अवसर पर कहा कि आज रक्तदान दाताओं की संख्या लगातार घट रही है। ऐसे में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की भूमिका अग्रणी रही है साथ ही ऐसे समस्त संस्थायें जो रक्तदान शिविर आयोजित करवाती है या रक्तदान हेतु जागरूकता फैलाने का काम कर रही है वह सराहनीय है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि हमारा महाविद्यालय सदैव नवाचार व अनेक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता दे रहा है इसलिए हमारा महाविद्यालय सामाजिक एवं जन कल्याणकारी कार्यों में अग्रणी है। रक्तदान शिविर संयोजक डॉ. आर के रजक ने बताया कि इस रक्तदान महादान शिविर में 36 यूनिट रक्तदान के अलावा 97 सिकलिन परीक्षण किया गया जिसमें 10 लोगों की जांच पॉजीटिव पायी गयी। आगे उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानंद के इस युवा सप्ताहे के अंतर्गत हमारा प्रयास रहता है कि किसी ना किसी रूप में हमारे युवा पीढ़ी को ऐसे ही अनेक महान विभुतियों के जन्म एवं पुण्यों तिथियों पर एक नवाचार एवं जागरूकता का संदेश युवाओं को दें। इस शिविर में महाविद्यालय प्राचार्य के साथ ही डॉ.राजेश श्रीवास, डॉ.डी.पी.निर्मलकर, डॉ.विकास बंजारे, प्रो.चन्द्रहास साहू, प्रो.लेखराम साहू, पुरेन्द्र देवांगन, चितरंजन साहू, मयंक साहू, हर्षवैष्णव, शुभम् सिंग, हिमान्शु देवांगन, थानेन्द्र देवांगन, दीपान्जली साहू, हिमान्शु वर्मा, कामेश साहू, थानेन्द्र साहू, डाली साहू, किरण कुमार, दिपेश सेन, डागेश्वर कोशले,भारत देवांगन, अभिषेक साहू, अजय पटेल, नितेश राजपूत, अगेश साहू ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में श्री बबला इंगले, प्रो. मुकेश कंसारी, प्रो. लोमश साहू, प्रो. जी.एस.मैत्री. प्रो. राहुल सकरकर, प्रो. ओंकार साहू सहित महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी. नेवल व आर्मी के सैकड़ों स्वंय सेवकों की अहम भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads