रायपुर प्रेस क्लब चुनाव प्रशासन की उपस्थिति मे शांतिपूर्ण तरिके से हुआ प्रफुल्ल अध्यक्ष और संदीप बने उपाध्यक्ष
रायपुर प्रेस क्लब चुनाव प्रशासन की उपस्थिति मे शांतिपूर्ण तरिके से हुआ प्रफुल्ल अध्यक्ष और संदीप बने उपाध्यक्ष
रायपुर
शनिवार को रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ, जो कि जिला प्रशासन की ओर से चुनाव कराया गया है। मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे बंद हो गया।
इसके बाद मत पत्रों की छंटाई शुरू हुई। रात लगभग आठ बजे तक पूरे परिणाम सामने आया। इसमें संकल्प पैनल और संगवारी पैनल का दबदबा रहा।
राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब का चुनाव बहुत हीं शांतिपूर्ण तरिके से प्रसासन की उपस्थिति मे हुआ जहाँ अपर कलेक्टर बीसी साहू औऱ कर्मचारी व पुलिस के जवान मौजूद रहे।
उपस्थित लोगो ने बताया कि पहली बार रायपुर प्रेस क्लब मे युवा पदाधिकारियों के हाथों में कमान मिली है। अब प्रेस क्लब की कमान युवा संभालेंगे।
राजधानी रायपुर में महज 6 वर्षो बाद बाद प्रेस क्लब का चुनाव हुआ। साथ हीं पहली बार युवा पदाधिकारियों के हाथों में रायपुर प्रेस क्लब की कमान मिली है। अब प्रेस क्लब की कमान युवा संभालेंगे। इस चुनाव में सभी पैनलों ने भरपूर ताकत झोकी, लेकिन संकल्प पैनल और संगवारी पैनल का दबदबा रहा। संकल्प पैनल से चार उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। वहीं संगवारी पैनल से दो उम्मीदवारों ने बाजी मारी।
रायपुर प्रेस क्लब चुनाव में संकल्प पैनल से
अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर,
उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला,
कोषाध्यक्ष रमन हलवाई
संयुक्त सचिव बमलेश्वर सोनवानी
संगवारी पैनल से
महासचिव वैभव सिंह पांडेय
और संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी चुने गए।