दो दहशतगर्दों को उरला पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो दहशतगर्दों को उरला पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुरेन्द्र जैन/धरसीवा
उरला पुलिस ने चाकू सहित दो दहशतगर्दों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है
जानकारी के मताबिक आरोपी शंकर दास पनिता उर्फ चकरा तथा नोहर यादव गिरफ्तार को पुलिस ने धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है
आरोपी उरला क्षेत्रांतर्गत हीरा फेरो एलॉयस कंपनी के सामने में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगांे को डरा धमका कर आतंकित कर रहे थे आरोपी शंकर दास पनिका पिता बबलू पनिका उम्र 22 साल साकिन हीरा नगर अछोली थाना उरला जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 67/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार उरला के बाजार चौक अछोली में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगांे को डरा धमका कर आतंकित करते आरोपी नोहर दास पिता गोवर्धन यादव उम्र 19 साल साकिन दाउबाड़ा के पास अछोली थाना उरला जिला रायपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 68/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।