*स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा शासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सौपे ज्ञापन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा शासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सौपे ज्ञापन*

 *स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा शासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सौपे ज्ञापन*



राजिम 

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया राजिम कुंभ कल्प 2024 का प्रधान धार्मिक उत्सव महानदी महाआरती का आज पर्यंत तक दिशानिर्देश एवं कार्यादेश शान द्वारा जारी नहीं करने पर स्थानीय ब्राह्मणों मे काफी रोष की स्थिति निर्मित हो गई है। जिस कारण आज गायत्री मंदिर राजिम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं स्थानीय ब्राह्मणों  की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।




 स्थानीय ब्राह्मणों ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर यह कहा कि पिछले डेढ़ महीने से माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी एवं जिला प्रशासन को विधिवत आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत भी आज पर्यंत तक स्थानीय विप्र समिति के नाम से गंगा महाआरती हेतु कार्यादेश जारी नहीं किया गया है जो अत्यंत ही दुर्भाग्य जनक एवं चिंतन का विषय है। विदित हो,कि पिछले पंचवर्षीय कांग्रेस कार्यकाल में स्थानीय ब्राह्मणों के द्वारा ही महानदी महाआरती को अत्यंत ही मौलिकता पूर्ण वैदिक मंत्रों के साथ मुखर होकर संगीतबद्ध आरती की गई है, जिसकी भूरि- भूरि प्रशंसा तत्कालीन मुख्यमंत्री से लेकर सोशल मीडिया एवं सामान्यजन करते आए हैं, श्री राजीव लोचन मंदिर के पुरोहित एवं स्थानीय विप्र समिति के उपाध्यक्ष पं. विजय शर्मा ने बताया कि ऋग्वेद के मंत्रसंहिता, आचारदीपक, कर्मकांडभास्कर धर्मग्रंथो के अनुसार पूजन विधान में प्रत्यक्ष एवं मुखर वैदिक ऋचाओं का वाचन ही उचित एवं श्रेष्ठ माना गया है। रिकॉर्डिंग पूजन एवं आरती को सनातनीय परंपरा एवं शास्त्रीय विधान में सर्वथा दोषपूर्ण माना गया है। किंतु यह अत्यंत ही दुर्भाग्य जनक है, कि पिछले भाजपा शासन काल में साध्वी प्रज्ञाभारती द्वारा रिकॉर्डिंग मंत्रवाचन एवं आरती की जाती रही है। बजरंग दल के जिला मठ मंदिर प्रमुख पंडित ऋषि तिवारी ने भी बताया कि  काशी, हरिद्वार जैसे महान तीर्थ स्थलों में भी गंगा महाआरती मुखर एवं प्रत्यक्ष रूप से की जाती है। और उसी विधान का पालन करते हुए हम सभी राजिम एवं नवापारा के स्थानीय ब्राह्मण पिछले 5 वर्षों से एवं वर्ष भर होने वाले महापर्वों में मौलिकता पूर्ण मुखर आरती करते आए हैं। बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद राजिम के उपाध्यक्ष यानेंद्र सिन्हा, जिला महिला उपाध्यक्ष प्रीति पांडे, ब्राह्मण समाज महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा, विनीता शर्मा नगर पंचायत के पार्षद महेश यादव, मोंटू भैया, निखिल यादव, नवापारा नगर के पुरोहित देवेंद्र दुबे स्थानीय विप्र समिति के सचिव डॉ. संतोष शर्मा कुंभज आदि ने शासन के उदासीनता पर चिंता जाहिर करते हुए 48 घंटे के अंदर महानदी महाआरती हेतु कार्यादेश जारी करने की मांग की है, नहीं तो विभिन्न स्थानीय संगठन एवं नगरवासी मिलकर स्थानीयता की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए आरती घाट राजिम में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिनकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads