*शाकंभरी महोत्सव में पहुंचे विधायक खुशवंत,कहा मरार समाज सर्व समाज के लिए करते हैं सब्जी का उत्पादन*
*शाकंभरी महोत्सव में पहुंचे विधायक खुशवंत,कहा मरार समाज सर्व समाज के लिए करते हैं सब्जी का उत्पादन*
आरंग
रविवार को मरार पटेल समाज ने आरंग में शाकंभरी महोत्सव मनाया गया। जिसमें समाज के लोगों ने माता शाकंभरी की विशेष मंत्रोच्चार कर हवन पूजन किया।इस अवसर पर रामचरितमानस पाठ व बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया।जो आकर्षण का केन्द्र रहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने संबोधित करते हुए कहा मरार समाज बहुत ही अनुशासित और मिट्टी से जुड़ा हुआ समाज है। बहुत परिश्रम कर सब्जी भाजी उत्पादन कर सर्व समाज को शाकाहार और पोषक आहार प्रदान करते है। इस तरह सर्व समाज मरार समाज पर आश्रित है। वहीं विशिष्ट अतिथि रानी केजू पटेल जिला पंचायत सदस्य ने भी सभा को संबोधित करते हुए माता शाकंभरी की महिमा और भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले की संघर्ष भरे जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को प्रोत्साहित किया। वहीं वार्ड पार्षद सूरज लोधी ने मुख्य सड़क से भवन तक सीसी रोड निर्माण की घोषणा किये। जिसका समाज के लोगों ने आभार जताया।
इस मौके पर
वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तंबोली, डाक्टर संदीप जैन,गोविंद साहू,गणेश साहू, शेखर साहू, विनोद साहू,पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, सांसद प्रतिनिधि वेदराम खुंटे,अशोक चंद्राकर, तुलाराम साहू,सतीष सोनकर,दिलीप जलक्षत्री, मरार समाज से आरंग परिक्षेत्र अध्यक्ष,रविसूदन पटेल,आरंग नगर पटेल समाज अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटेल, सचिव होरीलाल पटेल, परिक्षेत्र सचिव विनय पटेल, रायपुर राज युवा अध्यक्ष प्रदीप पटेल, कर्मचारी संघ रायपुर राज सचिव चंद्रकांत पटेल, कृष्ण मोहन पटेल, खोरबाहरा पटेल,हेमलाल पटेल ,अरविंद पटेल,भूषण पटेल,अश्वनी पटेल,महेन्द्र पटेल, श्रीमती रुप कुमारी पटेल,सुखमीन पटेल, सहित बड़ी संख्या में मरार पटेल समाज के लोगों की उपस्थिति रही।