*राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगाये गये विशेष शिविर में यातायात पुलिस के द्वारा सम्मिलित छात्र- छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगाये गये विशेष शिविर में यातायात पुलिस के द्वारा सम्मिलित छात्र- छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी*

*राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगाये गये विशेष शिविर में यातायात पुलिस के द्वारा सम्मिलित छात्र- छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी*



*छात्र छात्राओं को सिखाया गया चौक में लगे यातायात सिग्नल में चलने का तरीका*

जयलाल प्रजापति /नगरी धमतरी 

 सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश पर यातायात पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.02 2024 को भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज रूद्री के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम बाजार कुर्रीडीह में लगायेगें विशेष शिविर यातायात पुलिस की टीम पहुंचकर शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षकगणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये बताया गया कि शहर में वाहन चलानें के दौरान विशेष रूप से चौक-चौराहों लगे यातायात सिग्नल का पालन करना चाहियें जब सिग्नल में लगे लाईट हारी हो तो इसका मतलब हमें आगे बढाना है। 

लाईट जब पीली हो तक स्टॉप लाईन खड़े वाहन को वाहन चालू कर तैयार होना है, या आप स्टाप लाईन से आगे बढ गयें हो तो तेजगति से रोड क्रास कर ले, लाल लाईट जलने पर स्टाप लाईन में वाहन रोक कर खड़े हो।

 

वाहन हमेशा स्टॉप लाईन पर ही खड़े करे, और बायें खड़े हो, जेब्रा क्रासिंग पर वाहन ना खड़े करे या लाईन पैदल रोड क्रास करने वाले के लिये बनाया गया है।

 इसी क्रम में बताया गया की दो पाहिया वाहन में तीन सवारी ना चले, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाये, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, नाबालिक बच्चें वाहन ना चलायें, वाहन चलाने के दौरान शराब सेवन ना करें, दोस्तों के साथ गति मुकाबला ना करें की जानकारी देकर यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति अपने परिवार,रिश्तेदार, दोस्तों,आस-पास के पडोंस के लोगों को भी जागरूक करने बताया गया।


उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम से उनि.खेमराज साहू,सउनि. चन्द्रशेखर देवांगन,आर.जीवन साहू,प्राचार्य श्री जीवन साहू, शिक्षक श्री जय डडसेना एवं 50 की संख्या में छात्र,छात्रायें उपस्थित रहें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads