रानीपरतेवा मे श्रीमद्भागवत का आयोजन,ग्रामीण क्षेत्र में धर्म के प्रति लोगों की रुचि बड़ी है --- रुपसिंग साहू
रानीपरतेवा मे श्रीमद्भागवत का आयोजन,ग्रामीण क्षेत्र में धर्म के प्रति लोगों की रुचि बड़ी है --- रुपसिंग साहू
छुरा
ग्राम रानीपरतेवा में साहू परिवार की अर्थक प्रयास से एवं कथा वाचक पंडित योगेंद्र सुरेंद्र दुबे महाराज जी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने शामिल हुए साथ ही महाराज जी से आशीर्वाद लिया एवं अतिथि उद्बोधन में कहा कि सत्कर्म और परोपकार तथा दूसरों की मदद करना ही असली इंसानियत है श्रीमद् भागवत कथा भी मनुष्य को यही सीख देती है हम चाहे किसी भी जाति या धर्म के हो लेकिन हमारे लिए सबसे पहले इंसान और इंसानियत है एक दूसरे के प्रति लोगों के पास नहीं है समय आज के दौर में जहां हर किसी की एक दूसरे के प्रति स्पर्धा लगी हुई है लोग दूसरे के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं ऐसे आयोजनों से लोगों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है ऐसे आयोजनों मन में विचार आते हैं दूसरों की मदद करने की सेवा भाव हमेशा निस्वार्थ भावना से करना चाहिए कथा सुनने से मन को शांति मिलती है ऐसी भागवत कथा प्रत्येक गांव में कथा का आयोजन होना चाहिए साथ में इसका अनुसरण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है ग्रामीण क्षेत्र में धर्म के प्रति लोगों की प्रति रुचि बड़ी है इसका नतीजा यह है कि कई जगह पर यज्ञ हवन एवं कथा का आयोजन किया जा रहा है श्रोतागण व श्रद्धालु की अपार भीड़ उम्र पड़ी है ऐसा लग रहा है कि हमारे परिवार समाज को नए दिशा देने की काम भागवत महापुराण से महाराज जी के मुखारविंद से सुनने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
उक्त कार्यक्रम में शामिल मनीराम साहू, श्रीमती प्रेम बाई साहू चुरेंद्र फगनी संतोष मेघा साहू हरीश रामेश्वरी केदार सत्य बाई मनहरण दयावती निर्मला कलीराम पांचो राधेश्याम सुशीला रूप बाई कोमल नेहा डेविड साक्षी भूमिका चंदूलाल हेमलाल नेताम भानु प्रताप प्रकाश मोनु नानकराम प्रेम लाल पटेल बिहारी निषाद मेघनाथ पटेल सहित लगभग भारी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत गीता की कथा सुन रहे थे।