*बिलासपुर की ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित*
*बिलासपुर की ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित*
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
बिलासपुर शहर के मध्य स्थित पुलिस ग्राउंड में सड़क सुरक्षा माह 2024 का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजय शुक्ला जी, विशिष्ट अतिथि माननीय भ्राता अवनीश कुमार शरण जी, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक भ्राता रजनेश सिंह जी एवं आयुक्त नगर पालिक निगम माननीय भ्राता अमित कुमार जी थे। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जो यातायात सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हें भी पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
इस उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन सेवा केंद्र की संचालिका बीके स्वाति दीदी को माननीय अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। राजयोग भवन सेवाकेन्द्र के द्वारा लगातार विभिन्न प्रदर्शनी, स्वदेशी मेला, राष्ट्रीय व्यापार मेला ,नुक्कड़ नाटक, कैम्प के द्वारा समय प्रति समय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम किया जाता है। लगातार दूसरी बार स्वाति दीदी को यह सम्मान दिया गया।