आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
*छटेरा (आरंग) में श्री राम भक्तो के द्वारा किया गया मंगलपाठ*
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024
Edit
*छटेरा (आरंग) में श्री राम भक्तो के द्वारा किया गया मंगलपाठ*
आरंग
समीप ग्राम छटेरा में श्री राम भक्तो के द्वारा महावीर मंदिर में मंगलपाठ एवम भजन कीर्तन किया गया। इस बीच विशिष्ट भक्तिमय उल्लास का आनंद लिया गया। साथ ही जनमानस परिवार के द्वारा भजन कीर्तन कर आनंद प्राप्त किया गया। यह क्रम प्रत्येक मंगलवार को मंगलपाठ की साथ अनवरत जारी रहता हैं ।।
Previous article
Next article