राजा मोरध्वज महोत्सव में हुआ लोरिक चंदा का नाट्य मंचन
राजा मोरध्वज महोत्सव में हुआ लोरिक चंदा का नाट्य मंचन
आरंग
गत दिवस आयोजित राजा मोरध्वज महोत्सव आरंग में ग्राम देऊरगांव जिला बेमेतरा की टीम द्वारा लोरिक चंदा का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया।जो लोगों के लिए कौतूहल और आकर्षण का केंद्र रहा। ज्ञात हो कि लोरिक चंदा नाट्य मंचन गढ़ रीवा और आरंग से संबंधित है जिसका मंचन देश के आठ राज्यों में होता है। जिसमें लोरिक गौतम चौबे, निर्देशक सतीश साहू,चंदा भारती, ददा अवधराम पटेल, मोहरी रामाधार यादव, बेंजो नीतू यादव, हारमोनियम निषदा के पुरानिक साहू, दौना मांझर रीवा के परमानंद साहू, मलनिन सीमा विश्वकर्मा, जोकर देवनारायण साहू ने भूमिका निभाई। वहीं महोत्सव में लोरिक चंदा नाट्य मंचन पर नगर के स्वयंसेवी संस्था पीपला फाउंडेशन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कलाकारों को बधाई दिए हैं। ज्ञात हो कि पीपला फाउंडेशन क्षेत्र के कलाकारों को निरन्तर प्रोत्साहित करते रहे हैं।