*भूमाफिया से हलाकान किसान को अब तक नहीं मिला न्याय* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*भूमाफिया से हलाकान किसान को अब तक नहीं मिला न्याय*

 *भूमाफिया से हलाकान किसान को अब तक नहीं मिला न्याय*



*जमीन दलाल पर लगाया उसकी जमीन बेंचने का आरो,जमीन दलाल ने किसान को ही बताया ब्लेकमेलर*

    सुरेन्द्र जैन/ धरसींवा रायपुर

रायपुर जिले के तिल्दा में एक किसान न्याय की गुहार लगाते लगाते थक गया लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला किसान का आरोप है कि एक जमीन दलाल ने उसकी जमीन को भी अपनी बताकर अवैध प्लाटिंग में बेंच डाला है इस संबन्ध में जब जमीन दलाल से इस प्रतिनिधि ने बात की तो उसने किसान को ही ब्लेकमेलर बताया और स्वयं को सही बताया है।




 पीड़ित किसान केशव शरण बैष्णव का कहना है कि  तिल्दा तुलसी में उसकी जमीन से लगकर अवैध प्लाटिंग करने वाले जमीन दलाल ने 30 हजार वर्ग फिट जमीन क्रय की थी लेकिन उसने बिक्रेताओं को 30 हजार वर्ग फिट के प्लाट भी बेंच दिए और 12 हजार वर्ग फिट में सड़क भी निकाल ली इस तरह 30 हजार की जगह 42 हजार वर्गफीट पर कब्जा कर लिया जिसमे पीड़ित किसान की 5000 वर्गफीट ओर शेष अन्य जमीन को जमीन दलाल ने अपनी बताकर बेचकर धोखाधड़ी का अपराध किया है।

  पीड़ित किसान केशव शरण वैष्णव ने कहा की विगत कुछ वर्षों से तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग. राजस्व विभाग के समक्ष लगभग 3 वर्षों से वह राजकुमार भीखवानी व अन्य के विरूद्ध छल कपट व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उनके पिता की जमीन को विक्रय करने के सबंध में शिकायत प्रस्तुत किया था जिसमें आरोपियों के द्वारा गजब का कारनामा करते हुए एक राय होकर 30000 वर्गफीट भूमि क्रय कर 42000 वर्गफीट विकय कर दिया गया  प्रकरण कमांक 202209113000045 (न्यायालय अपर कलेक्टर) के द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने का आदेश स्थिर रखा गया था एवं दिनांक 01.06.2023 को लोक अभियोजक द्वारा मार्ग दर्शन पत्र प्राप्ति में आरोपी के विरुद्ध भा.द.वि. धारा 420, 467, 468, 471 व 120-बी के तहत अपराध पंजीबद्ध करने मार्गदर्शित किया तथा पुनः माह दिसम्बर 2023 को भी इसी धारा के अंतर्गत रखा गया परन्तु आज दिनांक तक ना ही अपराध पंजीबद्ध हुआ और ना ही अनुविभागीय कार्यालय में प्रकरण से संबधित अभिमत के सभी दस्तावेज संलग्न है

  पीड़ित का आरोप है कि प्रकरण से दस्तावेज गायब है। इस मामले में  विगत कई वर्षों से वह शासन प्रशासन  से कार्यवाही के लिए चक्कर लगाते लगाते  थक गया लेकिन कार्यवाही के नाम से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा हैं। ज़मीन दलाल पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है

    इस मामले में एसडीएम तिल्दा प्रकाश टण्डन से संपर्क का प्रयास किया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया

   इधर इस मामले में जब जमीन दलाल राज कुमार भिखवानी से इस प्रतिनिधि ने उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि  मेने अपनी हक स्वामित्व की जमीन का विक्रय किया हे

केशव शरण जो की ब्लैकमेलर हे मुझे तीन साल से परेशान करेके रखा हे इसकी जमीन का कलेक्टर  भू अभिलेख शाखा  द्वारा सीमकन किया गया है जिसमे स्पष्ट रिपोर्ट है कि उसकी जमीन पड़त भूमि है जिसमे किसी प्रकार का निमार्ण कार्य नहीं किया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads