राजिम कुंभ में धूम मचाने तैयार मोर राजिम लोचन वीडियो एलबम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम कुंभ में धूम मचाने तैयार मोर राजिम लोचन वीडियो एलबम

 राजिम कुंभ में धूम मचाने तैयार मोर राजिम लोचन वीडियो एलबम



राजिम

पाँच वर्ष बाद फिर से प्रारंभ हो रहे राजिम कुंभ महोत्सव को लेकर पूरे अंचल में विशेष उत्साह देखी जा रही है, इस महत्वपूर्ण अवसर को लेकर लोक कलाकारों ने भी कुछ नया करने की तैयारी कर रहे हैं, इसी कड़ी में इस बार राजिम कुंभ में धूम मचाने के लिए मोर राजिम लोचन वीडियो एल्बम एड लिब मोशन पिक्चर्स रायपुर के बैनर तले लांच किया जा रहा है जिसके रचनाकार है अंचल के ख्याति प्राप्त शिक्षक एवम साहित्यकार श्रवण कुमार साहू, "प्रखर", और जिसे सुरों से सजाया है जितेंद्र कुमार देवांगन एवम मखमली आवाज की धनी वैजंती यादव ने|इस एलबम में मुख्य किरदार निभा रहे हैं पूर्वी यादव एवम महेंद्र साहू ने,जिसके निर्माता निर्देशक है श्रीमती पद्मा देवांगन,और रिकार्डिग् आलाप म्युजिक स्टूडियो चंगोरा भाठा रायपुर में हुई है, राजिम लोचन मंदिर प्रांगण की खूबसूरत माहौल में शूटिंग हुए इस एल्बम में कोरस की भूमिका में संतोषी, तनुजा, लक्ष्मी, खुशी, कुमकुम, ईश्वर राहुल, राजू ने बखूबी निभाया है, सहायक संगीत निर्देशक के रूप में  आचार्य हरि शंकर सिन्हा,आचार्य तुला राम साहू,श्री राम संगीत कला केंद्र राजिम ने अच्छा मार्गदर्शन किया है| एलबम के कैमरामैन के रूप में भूणेश्वर् सोनी, सोनी स्टूडियो गरियाबंद् की दमदार काम देखने को मिलेगा, जिसमें राजिम पावन धाम की महत्ता को काफी बारीकी से उकेरने का प्रयास किया गया है|इस प्रोजेक्ट को आगे लाने में राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट समिति के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों का विशेष मार्गदर्शन मिला है जिसमें पुरुषोत्तम मिश्रा प्रबंधक,ठाकुर चंद्रभान सिंह सर्वराकार,ठाकुर शिव कुमार सिंह,पूर्व सर्वराकार,ठाकुर मनोज सिंह,ठाकुर महेंद्र सिंह,ठाकुर नरेंद्र सिंह प्रमुख है|

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads