विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित एवं पुरुस्कृत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित एवं पुरुस्कृत

 विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित एवं पुरुस्कृत



आचार्य विनोबा एप की गतिविधियों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम हुवे सम्मानित

आरंग

मंगलवार को  समग्र शिक्षा रायपुर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं जिला परियोजना  समन्वयक के कुशल मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे एवं विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक मातली नंदन वर्मा के निर्देशन में रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के 380 प्राथमिक, उच्च, हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में ओपन लिंक्स फाउंडेशन की मदद से आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के अंतर्गत एवं एफ एल एन गतिविधि, बच्चों का शैक्षिक स्तर ,दैनिक उपस्थिति, विनोबा एप में सुनहरा शनिवार, बोलेगा बचपन, स्पोकन इंग्लिश, क्लब एक्टिविटीज एवं किए गए नवाचार, उत्कृष्ट 10वीं एवं 12वीं आदि के लिए विकासखंड के शिक्षकों को न केवल सम्मानित अपितु पुरस्कृत भी किया गया। इसमें आचार्य विनोबा ऐप की टीम से हेमंत साहू की भी सहभागिता रही वहीं शिक्षा अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राप्त परिणामों को और बेहतर बनाया जाए तथा विनोबा ऐप में मांगी गई जानकारी समय पर देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर  सभी संकुल समन्वयक गण जैसे ओंकार वर्मा, जितेंद्र शुक्ला, हरीश दीवान, प्रफुल्ल मांझी, दीपक दुबे, सुरेंद्र चंद्र सेन, रोशन चंद्राकर, प्रहलाद शर्मा, पंचराम बघेल, विजय देवांगन, होरीलाल पटेल, सुनील पटेल, पोखन साहू, अमित अग्रवाल, जग्गूराम साहू, किशोर शर्मा ,शेख मोहम्मद, नूतन मांडले,कुसुम लता कुर्रे,कोमल वर्मा, धनंजय साहू, परमेश्वर चतुर्वेदानी,कोमल वर्मा,उगेश साहू,यूवराम साहू,किशोर शर्मा, लखमेंदर बौद्ध, लखेश्वर ध्रुव, शिक्षा दूत अरविंद वैष्णव आदि सभी की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads