समन्वयक सुनील ने जन्म दिवस पर दिया न्योता भोज
समन्वयक सुनील ने जन्म दिवस पर दिया न्योता भोज
आरंग
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के नवाचार के अंतर्गत गोइन्दा संकुल समन्वयक सुनील पटेल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अकोली कला के उपस्थित 94 बच्चों को लेकर न्योता भोज का आयोजन किया, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पटेल सर का तिलक लगाकर स्वागत भी किया। वहीं भावुक होते हुए पटेल सर ने कहा कि बच्चों के साथ भोज एक अविस्मरणीय पल है, साथ ही न्योता भोजन सभी को आमंत्रित कर रहा है कि वे अपने बच्चों को सुभाशीष देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस न्योता भोज में मध्यान भोजन के साथ-साथ अतिरिक्त पोषण आहार केला, नमकीन एवं राष्ट्रीय मिठाई जलेबी भी परोसी गई इस अवसर पर सहयोगी शाला परिवार चारुलता साहू, धनेश कुमार मारकंडे, आशीष बघेल, छोटू राम साहू , मेघराज साहू, स्वतंत्र तिर्की, व मध्यान समूह रसोईया कमला धृतलहरे, कांति आडिल, कुसुम सोनवानी, रेवती कोसले आदि की भी सहभागिता रही ।