न्योता भोजन में बच्चो ने खाए खीर पूड़ी जलेबी और बालूशाही,कन्या जन्म व नामकरण संस्कार की खुशी में दिया न्योता भोज
न्योता भोजन में बच्चो ने खाए खीर पूड़ी जलेबी और बालूशाही,कन्या जन्म व नामकरण संस्कार की खुशी में दिया न्योता भोज
आरंग
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की सार्थक पहल प्रधानमंत्री पोषण आहार शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत न्योता भोजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है और जनप्रतिनिधि गण, सामाजिक गण इस योजना में आनंद से भाग ले रहे हैं, जिससे समुदाय एवं विद्यालय का जुड़ाव स्पष्ट ही दिखाई देता है। इसी कड़ी में गुरुवार को गणमान्य रवि गिलहरे ग्राम चटोद ने कन्या जन्म की खुशी को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चटोद के 69 बच्चों के साथ शेयर करते हुए उन्हें पूर्ण भोजन में खीर, पूड़ी, दाल ,चावल, सब्जी परोसा वही
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मालीडीह में ग्रामीण मंशाराम कन्नौजे ने अपने पौत्र के नामकरण संस्कार के अवसर पर 29 बच्चो को खीर पूड़ी जलेबी सलाद एवं खौली के स्व सहायता समूह ने 130 विद्यार्थियों को अतिरिक्त पोषण आहार बालूशाही परोसा गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भोजन मंत्र पढ़ते हुए आनंद से भोग लगाया तथा बच्चो के साथ संकुल समन्वयक गण कुसुम लता कुर्रे , उगेश कुमार साहू एवं विजय देवांगन तथा संकुल प्रभारी मनोज जांगड़े, शाला परिवार दिनेश्वरी वर्मा, संतोष जोशी, तारा बंजारे,सुरेश यादव, सुनीत गहरे, रोशनी गहरे, शशि गिलहरे रसोईया गण गंगा गायकवाड,रंजिता गिलहरे, पूर्व माध्यमिक खौली से प्रधान पाठक सरिता तिवारी,प्रधान पाठक मालिडीह शेषनारायण लोधी,प्रवीण कुमार अनेश्वरी,सेवक राम वर्मा, रश्मि शुक्ला, अनीता कड़बे,विनीता देव व समूह अध्यक्ष रसोईया आदि की उपस्थिति रही।