परसदा विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय SMC प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

परसदा विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय SMC प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

 परसदा विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय SMC प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न



अभनपुर

शाला प्रबंधन समिति को सक्रिय करने के उद्देश्य से SMC प्रशिक्षण के लिए शासन द्वारा निर्देशित किया जिस है जिसके अंतर्गत आज हायरसेकंडरी परसदा विद्यामन्दिर में आमदी,खट्टी व परसदा के सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं के 1 SMC सदस्य व एक शिक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

संकुल समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल ने बताया कि इस कार्यक्रम से शाला प्रबंधन समिति की सक्रियता बढ़ेगी विद्यालय स्तर पर भागीदारी बढ़ेगी।

प्रशिक्षक उमेश साहू द्वारा सदस्यों व शिक्षकों को अपनी प्रमुख जिम्मेदरियो से अवगत करवाया गया।

खेल शिक्षक बीआर साहू ने समुदाय की सहभागिता के लिए आह्वान किया।

प्राचार्य सुश्री कल्पना तिवारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय की सूक्ष्म मॉनिटरिंग व पालक शिक्षक बैठकों के आयोजन के लिए प्रमुखता से मार्गदर्शन किया।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads