उल्लास लाएगा असाक्षरों के जीवन में उल्लास 17 को होगी देशव्यापी महापरीक्षा
उल्लास लाएगा असाक्षरों के जीवन में उल्लास 17 को होगी देशव्यापी महापरीक्षा
अभनपुर
उल्लास की तैयारी ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी है 17 को असाक्षरों के लिए होगी एफएलएन और महत्त्वपूर्ण जीवन कौशलों पर आधारित परीक्षा का देशव्यापी परीक्षा का आयोजन उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला रायपुर के मार्गदर्शन में विकासखंड अभनपुर के ग्राम पंचायतों में असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीयन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन एंट्री करने तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से अभनपुर ब्लॉक को चार ज़ोन में बाँटकर तकनीकी समस्या समाधान के प्रशिक्षण आक आयोजन किया गया
जिसमे भारत सरकार द्वारा निर्मित उल्लास एप के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से असाक्षर, स्वयं सेवी शिक्षक, सर्वेयर के पंजीयन व सर्वे कार्य की विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी दी गई उल्लास केंद्र की स्थापना कर और असाक्षरों को सिखाने व परीक्षा केंद्र के रूप में उपयोग किया जाएगा साथ ही साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु मिशन मोड में कार्य शुरू हो चुकी है ताकि शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य को प्राप्त कर सकें ।इसके साथ ही पूरे विकासखंड में सर्वे का कार्य ज़ोरशोर से शुरू हो गया है विकासखंड नोडल अधिकारी हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन तथा महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जानी है
इस कार्यक्रम के पाँच प्रमुख घटक हैं- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, जीवन कौशल (वित्तीय, डिजिटल, कानूनी, मतदान साक्षरता इत्यादि), व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा (समतुल्यता कार्यक्रम) और सतत् शिक्षा। यह कार्यक्रम 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों के लिए है। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की कार्यकारिणी के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। उल्लास केन्द्र के लिए स्कूल भवन का उपयोग किया जाएगा । उल्लास हेतु विकासखंड अभनपुर में वातावरण निर्माण सतत् रूप से किये जा रहे है ज़िला नोडल अधिकारी रायपुर कामिनी बावनकर के निर्देशानुसार अभनपुर के समस्त संकुल समन्वयक ,प्रधानपाठक शिक्षक एवं स्वयंसेवी शिक्षक इस जन अभियान को सफल बनाने में जुट गये है अनेक उलाल्स केंद्रों में शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है एवं 17 को परीक्षा केंद्र आकर उल्लास केंद्र में आने हेतु प्रेरित किये जा रहे है ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय वर्मा ,बीआरसीसी बी.आर.बघेल ने पूरे अभनपुर टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित किए है ।