जैन बंधुओ ने अपनी मां का जन्मदिन न्योता भोज के साथ मनाया 62वर्षीय उर्मिला ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया
जैन बंधुओ ने अपनी मां का जन्मदिन न्योता भोज के साथ मनाया
62वर्षीय उर्मिला ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया
न्योता भोज में भावुक हुए जैन बंधु कहा मां अनमोल
आरंग
नगर के सबसे पुराने स्कूल शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड आरंग व पूर्व माध्यमिक शाला सदर आरंग में धार शक्ति होटल व्यवसाई जैन बंधु उपेंद्र जैन एवं जिग्नेश जैन ने अपनी माता उर्मिला जैन के 62वें जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया, इस अवसर पर भावुक होते हुए जैन बंधुओ ने अपनी माता के चरण स्पर्श करते हुए कहा की मां अनमोल है, वहीं संस्था प्रमुख जया वर्मा ने स्कूल के बगिया के फूलों का गुलदस्ता भेंट किया एवं शिक्षक कवि अरविंद वैष्णव ने अपनी कविता *कौन उतार सकता है मां का कर्जा, भगवान से भी बढ़कर जिसका दर्जा* आदि से प्रेरित किया। इस अवसर पर जैन परिवार ने 100 बच्चो को न्योता भोज में पूरक पोषण आहार केक, मोतीचूर लड्डू, जलेबी, नमकीन एवं चॉकलेट परोसा बच्चों ने भोजन मंत्र पढ़कर आवृत्ति के साथ जमकर भोग लगाया एवं भोजन के बाद इंग्लिश में इंट्रोडक्शन देते हुए थैंकयू भी कहा। इस अवसर पर जैन परिवार वरिष्ठ उमेद लाल जैन,श्रीमती डिंपल जैन,श्रीमती कोमल जैन, विधि जैन, गौरव जैन, हर्षित जैन,हर्ष जैन एवं संस्था प्रमुख श्रीमती जया वर्मा, अशोक साहू, संकुल समन्वयक पोखन साहू,श्रीमती सोनल मिश्रा, पवन कुमार साहू,श्रीमती रोशनी प्रधान,श्रीमती पिंकी गुप्ता,सुश्री सुनीता वर्मा, राजेश साहू,सुश्री चित्रा देवांगन,जोगेंद्र प्रधान,इशानी गुप्ता, सानवी प्रधान, रसोईया गण श्रीमती लक्ष्मी सोनकर, श्रीमति हेमलता देवांगन, लछवंतीन ढीढी, पुन्नी बाई, सफाई कर्मी शांति बाई साहू आदि की सहभागिता रही।