*महाशिवरात्रि पर्व मे ब्रह्माकुमारीज़ राजनांदगाव द्वारा नगर मे 40 फिट ऊँची शिव जी,भव्य झांकी व कलश यात्रा*
*महाशिवरात्रि पर्व मे ब्रह्माकुमारीज़ राजनांदगाव द्वारा नगर मे 40 फिट ऊँची शिव जी ,भव्य झांकी व कलश यात्रा*
राजनांदगांव
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा डोंगरगांव रोड, गोकुल नगर के आगे, बिजली सब स्टेशन के पास स्थित "ज्ञान मान सरोवर " में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ4मार्च सोमवार को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी ने पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर किया,इस अवसर पर पार्षद गगन आईच भी उपस्थित थे स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहनजी ने बताया कि40फीट ऊंचा शिवलिंग एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग की मनोरम झाँकी सजाई गई है जो10मार्च रविवार तक प्रतिदिन शाम5बजे से रात्रि9बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी।
वही ब्रह्माकुमारीज़ के भाई बहनो ने शिवरात्रि के महान पर्व मे नगर मे भव्य झांकी औऱ कलश यात्रा निकाला, जो यही संदेश दिया की परमात्मा अपने वायदे अनुसार हमारे बुलावे पर इस धरा मे आकर मनुष्य तन का आधार लेकर दैवी गुणों वाले देवता ओ की दुनिया मे जाने के लिए ब्रह्मा तन का आधार लेकर पढ़ाई पढ़ा रहे हैं जिसे राजयोग अर्थात कर्म करते परमात्मा शिव को याद कर अपने मे दैवी गुण धारण कर सके, अब सोने का समय नहीं जागो औऱ अपने मनुष्य जन्म के लक्ष्य को जानो आप अपने जीवन का जीने का उद्देश्य जानो औऱ अंतिम जीवन राजयोग द्वारा सफल करो। भाई बहने सुविचार की तखती लेकर लोगो को सुविचार की प्रेरणा देते भव्य झांकी के साथ नगर मे भ्रमण किया।