गोदावरी पॉवर एंड इस्पात लिमिटिड में मनाया जाएगा 53वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह
गोदावरी पॉवर एंड इस्पात लिमिटिड में मनाया जाएगा 53वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
गोदावरी पॉवर एंड इस्पात लिमिटिड में कारखाना कर्मचारियों एवं कर्मयोगियों के मध्य सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु 53वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह, कार्यकारी निदेशक श्री अभिषेक अग्रवाल तथा मुख्य कार्यवाही अधिकारी श्री विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक उपाध्यक्ष डॉ. आकाश पेरिंगोथ के पर्यवेक्षण में 28 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक मनाया जावेगा।
इस वर्ष सुरक्षा सप्ताह का आयोजन "E.S.G. उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान देवे" थीम के अनुरूप मनाया जावेगा। इसमें औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा, जिसमे मुख्यतः स्लोगन, पोस्टर, निबंध, तात्कालिक भाषण, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी एवं नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी एवं औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण भी दिया जावेगा। 04 मार्च को कार्यक्रम का समापन दोपहर 2 बजे से सयंत्र में किया जावेगा जिसमे मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया जावेगा।