सेवानिवृत प्राचार्य द्वारकानी ने 190 बच्चो को जन्मदिवस पर दिया न्योता भोज - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सेवानिवृत प्राचार्य द्वारकानी ने 190 बच्चो को जन्मदिवस पर दिया न्योता भोज

 द्वारकानी परिवार ने जन्मदिवस पर दिया न्योता भोज



सेवानिवृत प्राचार्य द्वारकानी ने 190 बच्चो को जन्मदिवस पर दिया न्योता भोज



न्योता भोज पर भावुक हुवे सेवानिवृत प्राचार्य द्वारकानी

आरंग

 शासकीय प्राथमिक शाला पंधी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण आहार योजना के अंतर्गत वरिष्ठ सेवानिवृत्त प्राचार्य पी डी द्वारकानी ने सपरिवार अपने 81 वे जन्मदिवस पर  बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया, इस अवसर पर जब विद्यार्थियों ने उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा तो वे भावुक हो उठे तथा कहां की बच्चों की फुलवारी मन को आनंद देने वाली है उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में खूब तरक्की करें, गुरुजनों की आज्ञा का पालन करें एवं संस्कारवान भी बने, तथा न्योता भोज में बालवाड़ी, प्राथमिक, मिडिल एवं आंगनबाड़ी के कुल 190 विद्यार्थियों को लड्डू, हलवा, नमकीन, केला, संतरा एवं बिस्किट परोसे गए। बच्चों ने सामाजिक समरसता का आनंद लेते हुए बड़ी प्रसन्नता के साथ न्योता भोज किया इस अवसर पर प्रहलाद दास द्वारकानी परिवार से  घनश्याम दास द्वारकनी, आनंद द्वारकानी, सुमन द्वारकानी,  सुषमा द्वारकानी,  कर्णिका द्वारकानी, प्रथम द्वारकानी, गोपाल सारडा, गोविंद सारडा एवं बिटिया पूर्वा तथा प्राथमिक प्रधान पाठक उमेंद्र कुमार चंद्राकर,मिडिल प्रभारी प्रमिला चंद्राकर व शिक्षक गण सालिक राम लहरी,रामनाथ बंजारे,अर्चना भगत, श्रद्धांजलि साहू, इरफान खान , जागेश्वर चंद्राकर, विश्राम बंजारे, आश्रिता प्रधान, संकुल समन्वयक अमित अग्रवाल सहित समस्त शाला परिवार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम गणमान्य ग्राम वासियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads