आँचलिक खबर
आँचलिक खबरें
चरौदा के विकास का हुआ थल सेना अग्निवीर में चयन,गांव में हर्ष की लहर
शनिवार, 16 मार्च 2024
Edit
चरौदा के विकास का हुआ थल सेना अग्निवीर में चयन,गांव में हर्ष की लहर
आरंग
ग्राम चरौदा के विकास धीवर का थल सेना अग्निवीर में चयन होने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। उन्हे गुरूवार को रायपुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा मैडल भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं चरौदा के शिक्षक महेन्द्र पटेल ने बताया विकास बहुत ही गरीब परिवार से हैं। वही उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव में ही हुआ है।वह आगे की पढ़ाई शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल भिलाई में हुआ है।वह शुरू से ही होनहार छात्र रहे हैं।
उनके थल सेना अग्निवीर में चयन होने पर चरौदा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामीणों तथा स्वयं सेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व रानी पद्मावती महिला संगठन ने विकास को शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किए हैं।
Previous article
Next article