अभनपुर में आयोजित होने वाले बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी की विशेष बैठक
अभनपुर में आयोजित होने वाले बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी की विशेष बैठक
अभनपुर
भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में दिनांक 16 मार्च 2024 दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे अग्रवाल भवन चण्डी मोड़ के पास अभनपुर में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी की विशेष बैठक अभनपुर रेस्ट हाउस में आयोजित की गई।
विधायक इन्द्रकुमार साहू के साथ चारों मण्डल के अध्यक्ष द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को सूचित करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में आमंत्रित करने की जवाबदारी तय की गई।
मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ता के तौर पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, प्रदेश चुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत, विधायक रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा, विधायक अभनपुर इन्द्रकुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज व रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम नारंग उपस्थित रहेंगे।
मण्डल अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है।