न्योता भोज में बच्चों ने खीर पूड़ी और छोले का लिया आनंद
न्योता भोज में बच्चों ने खीर पूड़ी और छोले का लिया आनंद
आरंग,
शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी प्राथमिक शाला आरंग में गणमान्य नागरिकों हरिहर दास वैष्णव, संदीप यादव, गोपी यादव, गोपाल यादव के द्वारा पीएम योजना अंतर्गत संचालित इस विद्यालय के 82 बच्चों को न्योता भोज में खीर, पूड़ी, छोले फलों में केला और अंगूर दिए गए जिससे बच्चों के चेहरे आनंद के साथ खिल उठे ।इस अवसर पर शाला परिवार के द्वारा पांचवी के विद्यार्थियों को फेयरवेल भी दिया गया
जिसके अंतर्गत शैक्षिक गतिविधियां कुर्सी दौड़ पहाड़ पठान, फुगड़ी, पुस्तक वाचन आदि कराया गया एवं बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया इस दौरान संस्था प्रमुख अनुसुइया साहू, लोमेश्वरी चंद्राकर, पूर्णिमा साहू ऋषि पटेल, योग शिक्षक बलदाऊ देवांगन , रसोईया गण मालती लोधी लेकेश्वरी यादव, सफाई कर्मी जानकी लोधी आदि की उपस्थिति रही। इसी क्रम में शासकीय भागीरथी कन्या प्राथमिक शाला आरंग में रसोईया राजकुमारी शर्मा के द्वारा नातिन अष्टमी शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 29 छात्राओं को न्योता भोज में खीर पूड़ी जलेबी आदि खिलाए गए एवं शाला परिवार प्रधानपाठक लाल साहिबो, उत्तम कुमार ध्रुव, धर्मेंद्र दीवान, पुरुषोत्तम साहू आदि की उपस्थिति रही।