आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भभागवत महापुराण का शुभारंभ
रविवार, 31 मार्च 2024
Edit
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भभागवत महापुराण का शुभारंभ
आरंग-
स्व.बालूराम यादव के प्रथम पुण्य तिथी वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर मृतात्मा के मोक्षकामनार्थ उनके पत्नि सोनी बाई,पुत्र एवं पुत्रवधु कमल कुमार-महेश्वरी यादव व कमलेश-भारती यादव तथा समस्त परिवार की ओर से दिनांक 31-03-2024 से 08-04-2024 तक अपने निवास स्थान पंचमुखी महादेव मंदिर के पास खरोरा रोड आरंग मे की गई है कथावाचक पं.निशांत शर्मा एवं परायणकर्ता वैदिक पं.वैभव दीवान धमतरी वाले हैं । आज प्रथम दिवस वेदी पूजन व कलश यात्रा के शुभारंभ हुआ।
Previous article
Next article