कलश यात्रा के साथ छुरा मे नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ,,,,,,,,, - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कलश यात्रा के साथ छुरा मे नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ,,,,,,,,,

 कलश यात्रा के साथ छुरा मे नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ,,,,,,,,,



नगर के यादव परिवार द्वारा पूर्वजो की स्मृति मे की गई आयोजन ,,,,,, 


छुरा

:- ज्ञान और वैराग्य भक्ति के पुत्र हैं।दोनो साथ साथ चलते है।  ज्ञान और वैराग्य के सहयोग से जब भक्ति आपके जीवन में लहराएगी, तो आपकी दुर्दशा और दयनीय दशा सदा के लिये समाप्त हो जाएगी और जीवन मे खुशहाली आ जाएगी। छुरा नगर के प्रतिष्ठित स्वर्गीय श्री लतेल राम यादव व उनके छोटे भाई स्वर्गीय  श्री घासी राम यादव  की स्मृति मे उनके परिजनो द्वारा  आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण गीता ज्ञान यज्ञ उत्सव के शुभारंभअवसर पर  भागवत माहात्म्य ,गौकरन कथा बताते हुए  व्यास पीठ से भगवताचार्य पं रत्नेश राम मिलन पांडेय जी महराज ने  श्रद्धालुओ को उक्त बाते कही।गत रविवार को श्रीमद भागवत महापुराण का शुभारंभ कलश यात्रा एवं वेदी पूजन के साथ हुआ।

 भगवता चार्य प रत्नेश पांडेय जी महराज ने बताया की सप्त दिवसीय कथा का प्रथम दिवस आज दोपहर 1:00 बजे से शुकदेव जन्म से प्रारम्भ किया जायेगा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads