*करहीडीह में न्योता भोज से खिल उठे बच्चों के चेहरे*
*करहीडीह में न्योता भोज से खिल उठे बच्चों के चेहरे*
आरंग
शासकीय प्राथमिक शाला करहीडीह, संकुल भानसोज, आरंग,मे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को गर्म पका भोजन दिया जाता हैं, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा *न्योता भोज* के नाम से एक अभिनव पहल शुरू किया गया हैं, इस भोज का मुख्य उद्देश्य स्कूल में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना हैं।
इसी को ध्यान में रखकर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती अमर बाई रात्रे द्वारा बच्चों को न्योता भोज में खीर -पूरी दिया गया, प्रधान पाठक का स्नेह देखकर बच्चों का चेहरा खिल उठा। न्योता भोज की अवधारणा तथा उद्देश्य के बारे में सहायक शिक्षक विनोद कुमार जायसवाल ने पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को जागरूक किया गया, समुदाय को स्कूल से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किए जानें के लिए न्योता भोज जैसे पहल को बढ़ाना अति आवश्यक हैं, इससे न सिर्फ समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होगी अपितु बच्चों को पूरक पोषण आहार मिलेगा, मौसमी फलों में विटामिन, सुक्ष्म पोषक तत्व होता हैं इसे शामिल किया जाना चाहिए।
पालकों को बताया गया कि आप विभिन्न त्योहारों, अवसरों, जन्मदिन, वर्षगांठ, विवाह, षष्ठी इत्यादि स्कूली बच्चों के साथ मनाएं जिससे आपकी खुशियां बच्चों के साथ दुगुनी हो जाएं।
सहायक शिक्षक श्रीमती इंदा जांगड़े ने बच्चों के साथ हंसी ठिठोली करके स्वच्छता के साथ खाने के बारे में बताया, सहायक शिक्षक राजेश बंजारे ने बताया बच्चों की इस योजना से काफ़ी लाभ हैं बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के साथ -साथ पूरक पोषण आहार मिलेगा, पालकों का प्यार मिलेगा, पालकों का स्कूल से जुड़ाव होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष खूबचंद वर्मा, उपाध्यक्ष - पवन वर्मा, प्रधान पाठक श्रीमती अमर बाई रात्रे, सहायक शिक्षक - विनोद जायसवाल, इंदा जांगड़े, राजेश बंजारे,विश्वनाथ वर्मा, संजय, जोहान वर्मा,रोहित देवांगन, श्रीमती शांति बाई, अहिल्या यादव, मिथलेश, रूपेश्वरी, लक्ष्मी देवांगन, नंदिनी, किरण ने बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोज किया।