आरंग का कर्ज कैसे चुकाऊंगा- डाक्टर राय,डाक्टर राय के विदाई व सम्मान समारोह में झलक पड़ी लोगों की आंसू,स्वभाव से डाक्टर हैं डाक्टर के एस राय
आरंग का कर्ज कैसे चुकाऊंगा- डाक्टर राय,डाक्टर राय के विदाई व सम्मान समारोह में झलक पड़ी लोगों की आंसू,स्वभाव से डाक्टर हैं डाक्टर के एस राय
आरंग
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में बीएमओ डॉ के एस राय का विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएमओ डाक्टर कृपा शंकर राय को समस्त कर्मचारी अधिकारी व डाक्टरों व विभिन्न संगठनों ने अनेक उपहार भेंटकर सम्मानित किया।साथ ही अपने अपने अनुभव साझा किये।वहीं डाक्टर राय की विदाई के मार्मिक अवसर पर कुछ लोगों की आंसू झलक पड़ी।
वहीं बीएमओ डाक्टर राय ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा आरंग व क्षेत्र वासियों ने जो प्यार उन्हें दिया है उसका कर्ज वह कैसे चुकाएंगे।आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में आरंग को जो उपलब्धि हासिल हुआ उसका श्रेय समस्त अधिकारी कर्मचारियों को जाता है। उन्हें सबका बहुत सहयोग मिला है जिसके लिए वह सदैव आभारी रहेंगे।हमें लोगों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनना चाहिए। लोग डाक्टरों के पास ही अपने दुःख दर्द को साझा करने आते हैं। हमें अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। ऐसा कहते हुए भाव-विभोर होकर वह स्वयं भी फफक पड़े।साथ ही सभी का हृदय से आभार जताया।इस बीच कई मरीजों के लिए दवाई भी लिखते रहे। वहीं नगर के सामाजिक संगठन के सदस्यों व अधिकारियों ने कहा डाक्टर राय स्वभाव से डाक्टर हैं।वह जहां मिल जाते हैं वहीं मरीजों को उपचार देने लगते हैं।उनके सेवानिवृत्त होने से आरंग व क्षेत्र वासियों को एक अच्छे डाक्टर व कुशल प्रशानिक अधिकारी की कमी सदैव बनी रहेगी।वहीं नव पदस्थ बीएमओ डॉ विजय लक्ष्मी अनंत
ने कहा डाक्टर राय से मिले अनुभव के अनुरूप
ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य
सेवाएं प्रदान करना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, एनएचएम ग्रुप, सीएचओ ग्रुप, नेत्र सहायक अधिकारी ग्रुप,पीएचसी भानसोज ग्रुप, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ, पत्रकार संघ, सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन एवं कोसल साहित्य कला मंच के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में विकासखंड के डाक्टरगण,नर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारीयों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में समस्त अस्पताल प्रबंधन की अहम् भूमिका रही।