सासाहोली शा उ मा वि अब होगा अचार्यश्री विद्यासागरजी के नाम से,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं टँकराम वर्मा ने की घोषणा
सासाहोली शा उ मा वि अब होगा अचार्यश्री विद्यासागरजी के नाम से,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं टँकराम वर्मा ने की घोषणा
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
महान तपस्वी जिन्हें बर्तमान के वर्धमान चलते फिरते तीर्थ धरती के देवता के रूप में पूजा गया वह अकेले जैनों के नहीं अपितु जन जन के सन्त थे उनके सानिध्य में तिल्दा नेवरा का पंचकल्याणक अंतिम पंचकल्याणक हुआ अब सरकार विद्या के सागर के नाम के अनुरूप विद्यालय का नामकरण उनके ही नाम से करने जा रही है।
तिल्दा नेवरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और क्षेत्रीय विधायक व मंत्री टँकराम वर्मा ने इसकी घोषणा की उन्होंने कहा कि जन जन के सन्त आचार्यश्री विद्यासागरजी के नाम पर अब सासाहोली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नामकरण होगा।
उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिए मंत्री टंक राम वर्मा वर्मा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी एक साथ एक ही मंच पर हुए उपस्थित।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मंत्री टंक राम वर्मा सांसद सुनील सोनी ने सर्वप्रथम स्कूल प्रांगण में बने मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिए तथा स्कूल के छात्रों द्वारा भक्ति गीतों में प्रस्तुति देकर मंत्रियों तथा सांसद एवं उपस्थित लोगों का स्वागत किया उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल नेवरा में आयोजित किया गया था जहां 550 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। तथा आयुष्मान कार्ड एवं टीवी के मरीजों को किट प्रदान किया गया।
शुक्रवार को तिल्दा नेवरा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल मंत्री टँकराम वर्मा सांसद सुनील सोनी सामिल हुए सांसद सोनी ने अपने उद्बोधन में मोदी की गारंटीयों से जनसमूह को अवगत कराया वही राजस्व मंत्री वर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान शिक्षा मंत्री अग्रवाल से विकास कार्यों की मांग की एवं एवं सासाहोली स्कूल का नामकरण आचार्यश्री विद्यासागरजी के नाम से करने की बात रखी तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल में अतिरिक्त कक्ष प्रार्थना प्रांगण पार्किंग सेट आदि मांगों को शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में मंत्री टंक राम वर्मा की मांगों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सासहोली स्कूल का नाम बदलकर आचार्य विद्यासागरजी के नाम से करने की घोषणा की एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल नेवरा में विकास कार्यों के लिए 25 लख रुपए तथा भिभोरी स्कूल के लिए 25 लख रुपए की घोषणा की
कार्यक्रम में भाजपा नेता अनिल अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश निषाद मनोज निषाद सौरभजैन एसडीएम प्रकाश टंडन तहसीलदार,बिजली विभाग, शिक्षा विभाग,वन विभाग तथा अन्य विभागों के जिम्मेदारा अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
तिल्दा नेवरा में मिला था आशीर्वाद
महातपस्वी अचार्यश्री विद्यासागरजी के सानिध्य में तिल्दा नेवरा में श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक आयोजित हो रहा था इसी दौरान विधानसभा चुनावों के परिणाम आये और टँकराम वर्मा बलौदाबाजार से चुनाव में विजयी हुए रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल ऐतिहासिक जीत दर्ज किए विजयी होते ही दोनो ने पूज्य आचार्यश्री के दर्शन किये दोनो को आचार्यश्री ने अपना मंगल आशीर्वाद दिया इसके बाद दोनो मंत्री भी बन गए ।