विवाह पर स्कूलीय छात्रों को खट्टी व झांकी में न्योता भोज
विवाह पर स्कूलीय छात्रों को खट्टी व झांकी में न्योता भोज
अभनपुर:
छत्तीसगढ़ सरकार की न्योता भोज कार्यक्रम में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं स्कूली बच्चों के पोषण स्तर को अच्छा करने के लिए मध्यान्ह भोजन के साथ अतिरिक्त भोज्य पदार्थ किसी न किसी दानदाता के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाने की इस योजना में शामिल होकर आम जन भी बहुत ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।दिनाँक 11 मार्च को ग्राम खट्टी में श्री ठाकुर राम साहू जी के माध्यम से अपनी सुपुत्री हेमलता साहू के विवाह के शुभअवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी संकुल परसदा विद्या मंदिर के 107 बच्चों को न्योता भोज कराया गया जिसमें मध्यान्ह भोजन के साथ लड्डू का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख भीषम कुमार साहू वरिष्ठ सेवानिवृत्त सेवादाता शिक्षक श्री रुपुराम साहू लक्ष्मेंद्र कुमार साहू दिनेश कुमार साहू हीना निषाद व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे संकुल समन्वयक बुद्धेश्वर प्रसाद बघेल ने न्योता भोज कराने वाले परिवार को धन्यवाद दिया है और इसी प्रकार सभी ग्रामवासियों को अपने विशेष खुशी के अवसर पर बच्चों को न्योता भोज देने की अपील की है।
साथ ही ग्राम झांकी में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री यशवंत नेताम द्वारा अपने पुत्री कु प्रीति नेताम के जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झांकी संकुल केन्द्री में न्योता भोज कराया गया।
उक्त अवसर पर संस्था प्रमुख गौकृति तिवारी शाला विकास समिति के सदस्यगण सभी शिक्षकगण व संकुल समन्वयक राकेश कुमार साहू उपस्थित रहे।
राकेश साहू जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।