वाह क्या..?? धार्मिक आयोजन ---राजिम कुंभ कल्प मे धार्मिक आयोजन, पर मीना बाजार मे जगह जगह बिक रहा चिकन चिल्ली, अंडा, बिखरे इसके प्लेटो से आम जनता परेशान, जिला प्रशासन औऱ मेले के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता...नगर पंचायत वसूलने मे लगे रूपये..... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वाह क्या..?? धार्मिक आयोजन ---राजिम कुंभ कल्प मे धार्मिक आयोजन, पर मीना बाजार मे जगह जगह बिक रहा चिकन चिल्ली, अंडा, बिखरे इसके प्लेटो से आम जनता परेशान, जिला प्रशासन औऱ मेले के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता...नगर पंचायत वसूलने मे लगे रूपये.....

वाह क्या..?? धार्मिक आयोजन ---राजिम कुंभ कल्प मे धार्मिक आयोजन, पर मीना बाजार मे जगह जगह बिक रहा चिकन चिल्ली, अंडा, बिखरे इसके प्लेटो से आम जनता परेशान, जिला प्रशासन औऱ मेले के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता...नगर पंचायत वसूलने मे लगे रूपये.....

धार्मिक आयोजन --मेले मे बड़ी तादात पर यह दुकाने नजर आएगा, प्रशासन की चुप्पी 



राजिम






राजिम कुंभ कल्प के दौरान  15 दिनों तक चलने वाले मेले व धार्मिक आयोजन होने पर, समीप क्षेत्रो मे मास मटन व मदिरा पूर्णतः प्रतिबंध हैं, पर राजिम कुंभ के मीना बाजार मे धड़ल्ले से बिक रहा चिकन चिल्ली औऱ अंडे साथ हीं उसके प्लेटो को दुकानदार द्वारा रखने हेतु कोई उचित व्यवस्था नहीं  करने के चलते मीना बाजार परिसर मे बिखरे नजर आये। औऱ आम जनता जो मेले मे घूमने आये उनके पैरो मे पड़ने पर जिम्मेदार अधिकारियो को कोसते नजर आये कि अधिकारीयों द्वारा कोई कार्यवाही न होने से इस तरह दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही जो पत्तल खुले मे फेक दिये जा रहे हैं,साथ हीं गाय खाते नजर आये जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे  है.....??





सरकार के इस आयोजन पर जिम्मेदार अधिकारियो के साथ साथ जिला प्रशासन घोर निद्रा मे होना प्रतीत होता हैं। नगर के जागरूकता जनता द्वारा इस सम्बन्ध मे प्रशासनिक अमले को बकायदा  पाम्पलेट छपवाकर  जिला प्रशासन द्वारा औऱ जिम्मेदार अधिकारियो को जानकारी दिया पर अधिकारियो द्वारा सरकार के धार्मिक आयोजन को विफल करने की कवायद मे नजर आ रहे हैं। जो आज 9वा दिन हो गया राजिम कुंभ मेला का आयोजन पर जिम्मेदार  जिला प्रशासन औऱ मेले के जिम्मेदार अधिकारियो की निष्क्रियता साफ साफ नजर आ रहे हैं।




वही अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विमल डागा द्वारा  लिखत मे आवेदन देकर मेले के दौरान बिकने वाले खाद्य सामग्री दुकान मे संचालको द्वारा मूल्य से अधिक पर समान विक्रय व औऱ उचित मापदंडो पर, गुणवत्ता हिन् खाद्य सामग्री व खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों के पास खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी लाइसेंस न होने पर जाँच कर उचित व सख्त कार्यवाही करने की मांग किया गया हैं पर अधिकारीयों द्वारा घोर निष्क्रियता झलक रहा हैं।


24 फरवरी से 08मार्च 2024 के मेले के दौरान नगर पंचायत राजिम की वसूली 


        2023 के मेले के दौरान नगर            .       पंचायत राजिम की वसूली 

जिस पर आम जनता ने कहाँ की धार्मिक मेले के आयोजन मे अधिकारीयों द्वारा दुकान आबाटित कर   500 रूपये नगर पंचायत राजिम द्वारा छोटे से दुकान चलाने वालो से वसूलने मे लगे हुए हैं औऱ आम जनता के सुनने मे उदासीन हैं जिसकी शिकायत करने की बात कही।

आपको यह भी बता दे की नगर पंचायत राजिम द्वारा कुछ वर्षो से पुरे मेले मे लगे छोटे दुकान औऱ नदी मे लगे दुकानों से रूपये वसूली करते आ रहे हैं जो लाखो रूपये के आंकड़े से कम नहीं.... ???

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads