ग्राम पंचायत चिपरीडीह मे कार्यों के अनियमितता क़ी शिकायत मे पहुँचे अधिकारी, हुआ आचार संहिता का खुला उलंघन, उच्च अधिकारीयों को किये लिखित शिकायत
ग्राम पंचायत चिपरीडीह मे कार्यों के अनियमितता क़ी शिकायत मे पहुँचे अधिकारी, हुआ आचार संहिता का खुला उलंघन, उच्च अधिकारीयों को किये लिखित शिकायत
नवापारा
समीप ग्राम चिपरीडीह मे कुछ ग्रामीणों क़ी शिकायत पर जनपद पंचायत के अधिकारी इंदल साहू जाँच के लिए पहुँचे
साथ हीं जनपद कार्यालय से ग्राम पंचायत चिपरीडीह मे जाँच के दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि को उपस्थित रहने क़ी सुचना जारी हुआ था पर जाँच के दौरान गांव के सैकड़ो ग्रामीणों क़ी उपस्थिति मे ग्राम पंचायत चिपरीडीह मे उपस्थित रहे वही जनपद पंचायत के अधिकारी इंदल साहू जाँच कर्ता के उपस्थिति मे हीं आचार संहिता का खुला उलंघन हुआ, जनपद कार्यालय द्वारा जारी पत्र मे पंचायत जनप्रतिनिधि को हीं जाँच मे सम्मिलित होने का सुचना जारी हुआ था। पर इस पर अधिकारी मौन रहे।
वही देखा गया कि ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती क्षमता साहू के पति हेमू साहू उपस्थित रहे जो मिली जानकारी अनुसार रवेली के सचिव हैं, आचार संहिता मे कार्यालय समय पर उपस्थित रहने का कलेक्टर का सख्त आदेश का पालन न करते रवेली के सचिव हेमू चंद साहू जो ग्राम पंचायत चिपरीडीह के सरपंच पति हैं ने शिकायती जाँच के दौरान सैकड़ो भीड़ जो आचार संहिता का खुला उलंगन हो रहा था उस समय उपस्थित रहे साथ हीं जाँच अधिकारी इंदल साहू द्वारा आधार संहिता के उलंघन औऱ सैकड़ो कि भीड पर समीप थाना मे भी फोन करना उचित नहीं समझा पर उपस्थित कुछ लोगो द्वारा कहता रहा कि भीड़ ज्यादा हैं औऱ आचार संहिता का उलंघन हैं पर जाँच अधिकारी सुचना नहीं किया गया। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारीयों को लिखित शिकायत हुआ हैं।
वही जाँच के दौरान सभी अपना पक्ष रहे जाँच के परिणाम आने के बाद हीं आगे कुछ कहा जा सकता हैं।