*टेक्नोलॉजी से दिव्यांग बच्चो का पढ़ना – लिखना हुआ और आसान , दृष्टि बाधित बच्चे जुडे़ टेक्नोलॉजी से जुड़े*
*टेक्नोलॉजी से दिव्यांग बच्चो का पढ़ना – लिखना हुआ और आसान , दृष्टि बाधित बच्चे जुडे़ टेक्नोलॉजी से जुड़े*
राजिम
संस्था के सहयोग एवं सक्षम दिल्ली की वजह से सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम में त्रि दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे सहायक तकनीकी प्रशिक्षक सक्षम दिल्ली अरविंद शर्मा विशेष प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित रहे।
त्रिदिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस एनरोइड टैबलेट व मल्टी मीडिया वायरलेश कीबोर्ड दृष्टि बाधित छात्रो को किबोर्ड की जानकारी दी गई इसमें कैसे और क्या क्या फंक्शन है, सभी की जानकारी दी गई और द्वितीय दिवस एनोराइड टैबलेट में उपास्थित एप्लीकेशन की जानकारी दी और कीबोर्ड की सहायता से डिवाइस को चलाना सिखाया गया की- बोर्ड शार्टकट द्वारा डिवाइस ओपन करना ऑफ करना सिखाया गया, फिर तृतीय दिवस की- बोर्ड की सहायता से लिखना सिखाया गया बच्चे की- बोर्ड की सहायता से लिखना सीखे, अंतिम दिवस सभी दृष्टि बाधित छात्रों को प्रेरक संस्था प्रमुख श्री रामगुलाल सिन्हा जी द्वारा सफेद छड़ी दिया गया यह छड़ी नई सुविधा से भरी है अलग अलग टिप्स के साथ रिपेयर कीट भी है जिसकी सहायता से किसी प्रकार की खराबी होने पर स्वयं सुधार सकते है साथ ही मोबालिटी बुक भी दिया गया।
इस कार्यक्रम में अरविन्द शर्मा सहायक तकनीकी प्रशिक्षक सक्षम दिल्ली, प्रेरक संस्था के संचालक श्री रामगुलाल सिन्हा जी प्रधान पाठिका उमेश्वरी साहू विशेष शिक्षक – टिकेश्वर सेन , अनिल कुमार मानिकपुरी, विशेष सहयोग रहा।
विशेष प्रशिक्षक अरविन्द ने कहा कि सहायक तकनीकी के सहयोग से अब दिव्यांग बच्चो का पढना लिखना और आसान हो गया है। HDFC बैंक के पूरे संस्था को शाला परिवार की तरफ से सादर आभार किया ।