मूक पशुओं के लिए जगह-जगह जल पात्र रखने की पहल की अधिकारियों ने की सराहना
मूक पशुओं के लिए जगह-जगह जल पात्र रखने की पहल की अधिकारियों ने की सराहना
आरंग
ग्रीष्म काल में भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन एवं रानी पद्मावती महिला संगठन द्वारा जनसहयोग से नगर में जगह-जगह जानवरों के लिए जल पात्र रखने तथा जगह जगह सार्वजनिक प्याऊ केंद्र संचालन की पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है। वहीं गुरुवार को नगर पालिका परिषद आरंग के सामने फाउंडेशन द्वारा रखे जल पात्र मेंजनपद सीईओ कुमार सिंह लहरें, सीएमओ के के पटेल, तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला,बीईओ एन पी कुर्रे सहित नगर पालिका स्टाफ ने उपस्थित होकर मूक पशुओं के लिए जल डालते हुए कहा नगर के सामाजिक संगठनों द्वारा यह पहल बहुत ही सराहनीय है।भीषण गर्मियों में प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य है।ऐसे नेक कार्यो में सभी को बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए। वहीं पीपला फाउंडेशन एवं रानी पद्मावती महिला संगठन तथा कोसल साहित्य कला मंच की पदाधिकारियों तथा सदस्यों की उपस्थिति रही ।