रेडियो सरगम का स्थापना दिवस और ब्रह्माकुमार आशीष भाई जी का बड़े धूमधाम से मनाया जन्मदिन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रेडियो सरगम का स्थापना दिवस और ब्रह्माकुमार आशीष भाई जी का बड़े धूमधाम से मनाया जन्मदिन

 रेडियो सरगम का स्थापना दिवस और ब्रह्माकुमार आशीष भाई जी का  बड़े धूमधाम से मनाया जन्मदिन 


 

इंदौर

 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत सामुदायिक रेडियो सरगम 90.8 एफएम के स्थापना दिवस एवं ब्रह्माकुमार आशीष गुप्ता जी के जन्म दिवस समारोह शिव सिटी स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित किया था



इस अवसर पर राऊ क्षेत्र के विधायक मधु वर्मा , इंदौर की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती जूही पुष्यमित्र भार्गव, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ,समाजसेविका श्रीमती तरुणा मधु वर्मा,चोइथराम हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर अनिल लखवानी, लायंस इंटरनेशनल जीएटी वाइस एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल उर्फ कुक्की , लायंस इंटरनेशनल के वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल, मालवा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के अध्यक्ष वीरेंद्र पोरवाल, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल अजमेरा, पूर्व मल्टीपल कौन्सिल सेक्रेटरी व पूर्व गवर्नर लायन परवरिंदर सिंह भाटिया, कृषि विभाग के पूर्व डायरेक्टर सुनील उपाध्याय , इंदौर के दशहरा मैदान के सबसे प्रसिद्ध हिंद रक्षक गरबा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर लोकेंद्र सिंह राठौड़, शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष गिरजेश तिवारी,    मण्डल उपाध्यक्ष अलोक शर्मा, युवराज ,व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगेश गुप्ता,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनिका केजरीवाल,महिला मोर्चा उपाध्यक्ष चेतना मिश्रा, शीतल शर्मा, कीर्ति शर्मा,रिचा मित्तल,माखन चौधरी सुलाखेड़ी,ओमशांति भवन से विशेष रूप से बीके रेवती बहन, ब्रह्माकुमारीज इंदौर क्षेत्र के विविध सेंटर की तपस्विनी बहनें और कई सामाजिक, धार्मिक एवं व्यवसायिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे ।




इस समय इंदौर जोनल प्रमुख राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी द्वारा रेडियो सरगम और आशीष भाई जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं लाइव में सुना कर उपस्थित सभी को ज्ञानरतनो से लाभान्वित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी मेहमानों के द्वारा दीप प्रज्वलन हुआ साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्था की नवरात्रि पर्व को समझाते हुए 9 बालिका ने देवियों के विविध रूप में सुंदर नृत्य पेश किया।

इस समय श्रीमती जूही भार्गव ने कहा कि इस सामुदायिक रेडियो सरगम 90.8 एफएम के माध्यम से इंदौर और आसपास के क्षेत्र में जो सेवाएं हो रही है वह प्रशंसनीय है सामुदायिक रेडियो के माध्यम से महिला बाल और जेष्ठ व्यक्तियों को एक प्लेटफार्म मिल गया है।

ब्रह्माकुमारी शुभांगी दीदी ने नवरात्रि का रहस्य स्पष्ट किया और माउंट आबू से आये बीके अविनाश भाई ने भक्ति संगीत से अपनी मधुर आवाज से सभी को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों के द्वारा रेडियो सरगम और आशीष भाई जी के जन्मदिवस पर सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए ब्रह्मा भोजन का आयोजन किया गया था और अंत में सिलिकॉन सिटी आश्रम की प्रमुख ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads