*भक्त माता कर्मा जयंती की दी बधाई : रूपसिंग साहू*
*भक्त माता कर्मा जयंती की दी बधाई : रूपसिंग साहू*
गरियाबंद
रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता ने जिले एवं प्रदेशवासियों को आज 5 अप्रैल भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उन्होंने प्रार्थना की है की माता कर्मा सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें भक्त माता कर्मा जयंती के पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज सहित सभी समाजों द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती का पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा भी निकाली जाती है धार्मिक आयोजन भी होते हैं भक्तों की आस्था करते हुए आराध्य माता कर्मा की जीवन से आत्मबल परोपकार सामाजिक समरसता निर्भिकर्ता साहस पुरुषार्थ समानता दया करुणा भक्ति राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है वह अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं उन्होंने संसार के हर सुख दुख को स्वीकारा और डटकर उसका मुकाबला किया गृहस्थ जीवन में पूर्ण संप्रदा के साथ जीवन यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया और अपने भक्ति भाव से साक्षात भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई इस पर्व को सर्व समाज एवं साहू समाज को हर्ष पूर्वक मनाया जाना चाहिए साथ ही पूर्ण ही आप सभी को भक्ति माता कर्मा सेवा त्याग भक्ति एवं समर्पण देवी तथा सार्वत्रिक समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति भाव से विगत हजारों वर्षों से चली आ रही है सामाजिक और धार्मिक कार्यों में तन मन और धन से लगन पूर्वक लगे रहना दुखिया के प्रति दया भावना रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहा है