आँचलिक खबर
आँचलिक खबरें
जिला प्रशासन
कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया
गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
Edit
कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया
गरियाबंद
लोकसभा निर्वाचन 2024 चुनाव का पर्व देश का गर्व अंतर्गत जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रावल के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के प्रतिभागियों से 20 मार्च से 05 अप्रैल तक पेंटिंग, नारा लेखन तथा फोटोग्राफी की आनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल और स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी हिमांशी त्रिपाठी, द्वितीय निधि विश्वकर्मा एवं त ृतीय स्थान पर दीक्षा साहू रही। इसी प्रकार नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उमेश्वरी साहू, द्वितीय स्थान पर रामानंद अग्रवाल एवं तृतीय स्थान पर केश्वर्या सिन्हा रही। इसके अलावा फोटो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उमेश्वरी साहू एवं द्वितीय स्थान पर खोमन सिन्हा रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को मतदाता संकल्प हैंड बैंड पहनाकर मतदान करने तथा अपने घर-परिवार एवं पड़ोसियों को मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा सहित मौजूद थे।
Previous article
Next article