आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
गर्मी में चिड़ियों को मिलेगा दाना-पानी ----रानी पद्मावती संगठन ने चकोरा बनाने का उठाया बीड़ा
सोमवार, 8 अप्रैल 2024
Edit
गर्मी में चिड़ियों को मिलेगा दाना-पानी ----रानी पद्मावती संगठन ने चकोरा बनाने का उठाया बीड़ा
आरंग
नगर के स्वयंसेवी संगठन रानी पद्मावती महिला संगठन की महिलाओं ने बैठक आहुत किया। जिसमें विभिन्न जनहितैषी रचनात्मक कार्य करने पर विचार विमर्श करते हुए गर्मी में चिड़ियों के लिए सौ से अधिक चकोरा बनाकर नगर के पेड़-पौधे पर रखने तथा उसका मानिटरिंग करने का निर्णय लिया। जिससे पक्षियों को भीषण गर्मी में दाना पानी मिल सके। ज्ञात हो कि रानी पद्मावती महिला संगठन नगर में पानी प्याऊ का संचालन, मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता सहित नगर में मूक पशुओं के लिए पात्र रखने में भी पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। वहीं बैठक में संगठन की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Previous article
Next article