ग्रामीण अंचलों में मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह,आरंग पोलिस प्रशासन ने दिया जागरूकता का परिचय
ग्रामीण अंचलों में मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह,आरंग पोलिस प्रशासन ने दिया जागरूकता का परिचय
आरंग
जिला प्रशासन रायपुर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे के संयोजन में ग्रामीण अंचलों में एलईडी के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है, इसी क्रम में ग्राम सिवनी, तादूल,छतौना,धमनी,नारा, संडी, भैसा आदि में माताओं,बहनों एवं युवाओं के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों में भी जागरूकता अभियान के प्रति बहुत उत्साह देखने में मिल रहा है, वही एलईडी स्क्रीन में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह का लोकतंत्र के प्रति प्रेरक उद्बोधन, निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान पर आधारित नुक्कड़ नाटक तथा मतदाता जागरूकता गीतों से आगामी लोकसभा चुनाव 7 मई मंगलवार 2024 में अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जैसे ही जागरूकता गाड़ी एलईडी के साथ पहुंचती है ग्रामीण मतदाता स्वप्रेरित होकर एकत्रित हो जाते हैं, ज्ञात हो की निर्वाचन अधिकारी गण लगातार मतदान केंद्रों एवं चेक पोस्ट, एसएसटी प्वाइंट व उसकी व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं, तथा अनेक मतदान केदो में सेल्फी जोन एवं आदर्श मतदान केंद्र बनाए जा रहे है एवं पंचायत सचिव ,सेक्टर अधिकारी सभी सजकता से सक्रिय हैंl विगत दिवस आरंग पुलिस ने चेकिंग के दौरान महासमुंद तिराहे से आलू से भरे पिकअप में कार्टून में छिपा कर रखे गए 50 लाख रुपए कैश बरामद कर जागरूकता का परिचय दिया है l एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा ने थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम एवं स्टाफ सहित पुलिस प्रशासन की सजगता व जागरूकता की प्रशंसा की है।