स्वीप क्रिकेट आरंग में लोकतांत्रिक रनिंग कमेंट्री के साथ लगे चौके और छक्के। एसडीएम और सीईओ उतरे पिच पर खेला स्वीप क्रिकेट
स्वीप क्रिकेट आरंग में लोकतांत्रिक रनिंग कमेंट्री के साथ लगे चौके और छक्के
एसडीएम और सीईओ उतरे पिच पर खेला स्वीप क्रिकेट
स्वीप क्रिकेट में टीचर्स इलेवन ने खड़ा किया 6 ओवर में 106 रनों का बड़ा स्कोर
आरंग
आरंग इंडोर स्टेडियम में कलेक्टर जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा निर्देशित स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लोकतंत्र को मजबूत और सफल बनाने स्वीप क्रिकेट का आयोजन किया गया, इस अवसर पर चार टीमें क्रमशः स्वीप इलेवन, टीचर्स इलेवन,व्यापारी संघ आरंग, एवं आरंग क्रिकेट एसोसिएशन ने हिस्सा लिया तथा खिलाड़ियों ने भी आगामी चुनाव 7 मई मंगलवार 2024 के उत्साह में टीचर्स इलेवन ने फाइनल मैच में 6 ओवरों में 106 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तथा लोकतंत्र के नारो की गूंज के साथ खिलाड़ियों ने मैच में जमकर चौके और छक्के लगाए इस अवसर पर सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा कि महज यह खेल नहीं है अपितु शत प्रतिशत मतदान के लिए की गई पहल है, और कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसके लिए नित नई जागरूक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे ने न केवल सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया अपितु स्वीप इलेवन की ओर से कप्तानी और उप कप्तानी पारी खेलते हुए बल्ला भी पकड़ा एवम प्रथम एवं द्वितीय रहे टीम क्रमशः टीचर्स इलेवन एवं स्वीप इलेवन के खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी भेंट की। वहीं व्यापारी संघ से यशवंत गोयल ने कहा कि भले ही हम मैच हार गए हैं किंतु आज लोकतंत्र की जीत के लिए सब खेल रहे हैं उन्होंने मतदान को कन्यादान की तरह ही महादान बताया और सभी से शत प्रतिशत मतदान की अपील की एवम सहायक रिटर्निग ऑफिसर शर्मा ने मैन ऑफ द मैच क्रमशः खोमन निषाद, अरुण उईके व शैलेंद्र साहू को नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी गण शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव व महेंद्र कुमार पटेल ने लोकतांत्रिक रनिंग कमेंट्री जैसे लोकतंत्र के पिच पर जैसे ही गेंद बल्ले से टकराई *मतदान आ करे बर देश ल गढ़े बर* का संदेश देती हुई बाउंड्री लाइन के बाहर चार रनों के लिए आदि करते हुए जागरूकता नारो के साथ सबका उत्साह बढ़ाया और जागरूकता गीत भी गाए, स्वीप क्रिकेट फ्लड लाइट दूधिया रोशनी में खेला गया तथा इस अवसर पर आरंग क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष सहभागिता रही, तथा मैच में अंपायरिंग युवा प्रवीर प्रधान, प्रशांत शर्मा, किशोर वर्मा एवं अजय साहनी ने की, साथ ही स्कोरर राहुल विश्वकर्मा, वरुण साहू रहे एवं खिलाड़ी गण टुकेश्वर लोधी, बालकृष्ण साहू,यशवंत गोयल, नरेंद्र साहनी, सुनील पटेल, भूषण जलक्षत्री, आशीष बघेल, सुदीप गुप्ता, उत्तम निषाद, सचिन गुप्ता, योगेंद्र चंद्राकर,यशवंत साहू,मनहरन ध्रुव, मयंक मणि गोयल ,कपिल पटेल,अनुराग डागा आदि एवं नगर पालिका कर्मचारी गण अजय ध्रुव, लक्ष्मण पाल,राजेश साहनी आदि के साथ-साथ दर्शकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही तथा लोकतंत्र के नारों के साथ लगे चौके और छक्के से दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, स्वीप नोडल अधिकारी मातली नंदन वर्मा, एडीओ छत्रधारी सोनकर, संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान, परमेश्वर चतुर्वेदानि, प्रफुल्ल मांझी,पोखन साहू,जितेंद्र शुक्ला, छोटूराम साहू, गिरिजा शंकर अग्रवाल, लकी डहरिया आदि एवं सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन, रानी पद्मावती महिला संगठन, कोसल साहित्य कला मंच आरंग आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिए हैं एवं 100% वोट की अपील भी किए है।