आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..05-04-2024*..🎋
✍🏻दूसरे की सफलता को स्वीकार नहीं करना, ईर्ष्या बन जाता है और अगर स्वीकार कर लें तो, प्रेरणा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हमारे जीवन में हर क्षण हमें कुछ मूल्यवान सिखाने के लिए बाध्य है। परंतु यह हम पर निर्भर करता है, कि हमें जीवन से शिक्षाए लेना है या नहीं, या बस जीवन के पन्ने पलटने है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*सुख शांति हमसे दूर तब चले जाते हैैं, जब हम स्वयम् के दर्शन को छोड़ परदर्शन करते हैं...!*
*यदि सच्ची सुख और शांति चाहिए तो स्व दर्शन और परमात्म दर्शन करे !!*
*ढोंग की ज़िंदगी जीना एक कला हैं..!*
*लेकिन, ढंग की ज़िंदगी जीने में ही भला हैं..!*
*और हाँ, सोच भले ही नयी रखें*
*लेकिन, संस्कार पुराने ही अच्छे हैं!*
*🙏ओम् शान्ति 🙏*
*🚩 जय श्री राम 🚩*
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕