स्लम बस्ती में चला सघन मतदाता जागरूकता अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्लम बस्ती में चला सघन मतदाता जागरूकता अभियान

 स्लम बस्ती में चला सघन मतदाता जागरूकता अभियान



आरंग

सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं तहसीलदार सीता शुक्ला के निर्देशन में स्लम बस्ती वार्ड क्रमांक 1 देवराज मोहल्ले में स्वीप टीम आरंग के द्वारा सघन मतदाता जागरूकता अभियान प्रातः( 8 से 10) 2 घंटे  चलाया गया एवं घर-घर मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव 7 मई मंगलवार की जानकारी दी गई तथा मतदाताओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर उन्हें बड़ी सरलता से समझाया गया की बटन दबाते ही वह अपने मतांकन को वीवीपीएटी मशीन में 7 सेकंड तक देख सकत है एवं बीप की आवाज को सुन सकते हैं। मोहल्ले वासियों ने स्वीप टीम की सहभागिता के साथ जागरूकता नारे जैसे *सुरता झन भुलाहु जी वोट डारे बर जाहू जी* आदि से उत्साह बढ़ाया एवं उन्हें लोकतांत्रिक निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी करवाई गई। इस अवसर पर स्वीप टीम आरंग शिक्षक गण अरविंद कुमार वैष्णव, महेंद्र कुमार पटेल,सीमा भांडेकर, कंट्रोल रूम से राकेश साहू तथा मोहल्लेवासी तरीका देवार,  सोहद्री देवार, अलीता देवराज, दिव्या देवराज, मनिका देवार, मधु देवार, मोना देवार, हिना देवराज, प्रेमकुमार देवार, अदेश देवार, सुनीता देवार, उत्तम देवार, चमेली देवार,कुमार देवार,  रिंकू देवार, सोनम देवार, आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads