"हम सब मतदाता है, भारत भाग्य विधाता है ---वक्ता मंच ने चलाया मतदाता जागरण अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

"हम सब मतदाता है, भारत भाग्य विधाता है ---वक्ता मंच ने चलाया मतदाता जागरण अभियान

"हम सब मतदाता है, भारत भाग्य विधाता है ---वक्ता मंच ने चलाया मतदाता जागरण अभियान 



रायपुर

लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप द्वारा जारी मतदाता जागृति अभियान के क्रम मे आज प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था " वक्ता मंच " के तत्वाधान में अर्पिता चिल्ड्रेन्स स्कूल, उरला के विद्यार्थियों द्वारा जन जागृति अभियान चलाया गया l इस अवसर पर स्वीप जिला सहायक नोडल अधिकारी डॉ कामनी बावनकर, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, यातायात सहयोगी सहदेव वर्मा, प्राचार्या श्रीमती नीतू सिन्हा, डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव सहित विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिरकत की l कार्यक्रम  वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू सहित टीम वक्ता मंच के दुष्यंत साहू, राहुल साहू एवं हेमदार साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली डालकर मतदाता जागृति का संदेश दिया l वक्ता मंच द्वारा रंगोली कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि मतदाता Isn't का अभियान जारी रखा जायेगा l उन्होंने प्रत्येक मतदाता से मतदान करने का अनुरोध किया है l



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads