*वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे शिक्षामंत्री से मिले प्रदेश हजारों बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक : किया Deld हेतु ब्रिज कोर्स कराकर नियुक्ति यथावत रखने मांग*
*वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे शिक्षामंत्री से मिले प्रदेश हजारों बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक : किया Deld हेतु ब्रिज कोर्स कराकर नियुक्ति यथावत रखने मांग*
*"किसी के साथ नही होगा अन्याय"- बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षामंत्री छ्ग शासन*
*6 माह से शासकीय स्कूलों मे पदस्थ बी एड प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित, नौकरी जाने के भय से कई शिक्षक अवसाद मे : पिछली सरकार द्वारा नियुक्ति का है मामला जिसमे बी एड प्रशिक्षित को भी दी थी सहायक शिक्षक पद पर आवेदन करने की छुट*
राजिम
प्रदेश के समस्त बी एड प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षक हजारों की संख्या मे शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे छ्ग शासन के स्कूल शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाक़ात किये और अनुरोध किया किया कि प्रदेश के इन युवाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए इनकी नियुक्ति को यथावत रख इन्हे Deld का ब्रिज कोर्स करा दिया जाए जिससे प्राथमिक विद्यालय मे डी एड प्रशिक्षित की पात्रता की शर्त भी पुरी हो जाए। उल्लेखनीय है कि माननीय कोर्ट द्वारा बी एड प्रशिक्षित को प्राथमिक विद्यालय हेतु अपात्र माना गया है। जबकि इन बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पूर्व सरकार द्वारा बकायदा नियमों मे संशोधन करके किय गया था और ये विगत छह माह से अपनी सेवा भी दे रहे हैं ।
*शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि किसी के भविष्य के साथ गलत न हो इसके लिए उचित मार्ग तलाशना होगा, यह भी सही है कि डी एड प्रशिक्षित, प्राथमिक विद्यालय के लिए स्वाभाविक पात्रता रखते हैं किन्तु यह भी सही है कि इन नवनियुक्त बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को पिछली सरकार मे नियमों को संशोधन करके नियुक्ति दी है,इसलिए इनकी भी कोई गलती नही है, चुंकि अब ये विगत छह माह से अपनी सेवा शासकीय विद्यालयों मे बतौर सहायक शिक्षक दे चुके हैं ऐसे मे इनकी नियुक्ति को निरस्त करना उचित प्रतीत नही होता। इनकी नियुक्ति यथावत रखते हुए इन्हे एक अवसर प्रदान किया जावे,कि ये सभी एक निश्चित समयावधि मे deld ब्रिज कोर्स कर सकें, जिससे माननीय कोर्ट का भी सम्मान बना रहेगा,और इन नवनियुक्त सहायक शिक्षकों का भी भविष्य सुरक्षित रहेगा।*
प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शालेय शिक्षक संघ ने ही सर्वप्रथम इन नवनियुक्त सहायक शिक्षकों के भविष्य की चिंता करते हुये यह सुझाव सरकार के समक्ष रखा है कि इनकी नियुक्ति को DELD का ब्रिज कोर्स कराकर वैध किया जा सकता है, क्योंकि इसके पूर्व भी हजारों बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को इसी तरह का ब्रिज कोर्स NIOS के द्वारा छ्ग शासन की ओर से कराया गया था। अतः छ्ग सरकार भी इन नवनियुक्त सहायक शिक्षकों के प्रति संवेदन शीलता दिखाते हुए इस प्रशिक्षण की व्यवस्था जल्द से जल्द करते हुए इन्हे आश्वस्त करें कि इन युवाओ के साथ कुछ भी अनुचित नही होगा।
शिक्षामंत्री से मिलने वालो मे वीरेंद्र दुबे के साथ प्रदेश के हजारों नवनियुक्त बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक रहे।उक्त जानकारी समीर शर्मा ने दी।