*सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग में विदाई समारोह हुआ संपन्न*
*सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग में विदाई समारोह हुआ संपन्न*
आरंग
स्थानीय सृजन विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में 12 वी विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन 11 वी विद्यार्थियों के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक श्री लखनलाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा सहित सभी गुरुजनों के द्वारा माँ शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर 12 वीं बच्चों के लिए गेम्स भी रखा गया जिसमें सारे बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और जिन्होंने सफलत हासिल की उनको पुरस्कार भी प्रदान किया गया।जिसमें पेपर डांस में बालकों में आदित्य गुप्ता व रितिक देवांगन की जोड़ी ने जीत हासिल की तो वहीं बालिकाओं में आराधना नामदेव व गरिमा सोनकर की जोड़ी ने कमाल का बैलेंस बनाकर सफलता प्राप्त की। रिंगगेम्स में सत्या ढ़ीढ़ी व पीयूष सेन,पेपर कप टॉवर में स्वप्निल जलक्षत्री, किशु साहू,व कुसुम सोनकर,सुई में धागा लगाने में धनेस्वर जलक्षत्री, गोपिका ध्रुव, कुर्सी में गायत्री यादव,लक्ष्मीनारायण, बलून फोड़ में पायल साहू व तनु बघेल विजेता रहे।
12 वी के बच्चों ने विद्यालय में बिताए अपने खट्टे मीठे यादों को तरोजाता किया तो किसी की आँखें नम नजर आयी। वर्ष भर की बच्चों की गतिविधियों को देखते हुए उन्हे अलग अलग खिताबों से जवाजा गया जिसमें बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर कुमारी हेमा रॉय,मिस ऑलराउंडर तनु बघेल,मिस्टर ऑलराउंडर हिमांशु साहू,मिस फेयरवेल वैभवी देवांगन,मिस्टर फेयरवेल आदित्य गुप्ता,बेस्ट सिंगर प्रेरणा साहू,मिस्टर हैंडसम भावेश साहू,मिस इवनिंग रोमा साहू,बेस्ट आर्टिस्ट हर्षकुमार पटेल,बेस्ट डांसर सृष्टि बंजारे,बेस्ट स्माइल रोशनी साहू,मिस्टर इंटेलिजेंट प्रणव कोसरिया,मिस इंटेलिजेंट कुमारी विनय साहू,बेस्ट कॉमेडियन सिमरन साहू,बेस्ट एक्टर विभव साहू ,बेस्ट एक्ट्रेस गरिमा सोनकर,मिस क्रिएटिव खुशबू सोनकर,मिस्टर क्रिएटिव रितेश ध्रुव,बेस्ट मेनर राजेश्वरी साहू,बेस्ट राईटर पंकज साहू,परफेक्ट अटेंडेंस कुसुम सोनकर,मोस्ट एथलेटिक्स बॉय रघुवीर साहनी,मोस्ट एथलेटिक्स गर्ल पायल, साहू,बेस्ट रीडर वर्षा साहू।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन जीवन का महत्वपूर्ण काल होता है और उसमें सबसे ज्यादा मायने रखता है बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जिसको हम सभी महत्वपूर्ण स्थान देते हैं और उससे भी महत्वपूर्ण होता है हमारी शिक्षा जिसे हम किसी स्कूल से प्राप्त करते हैं और अपने जीवन की नींव निर्धारित करते हैं ।नींव जितना मजबूत होता है ईमारत भी उतनी ही बेहतरीन बनती है इसलिए विद्यार्थी जीवन को सीखने का अनोखा काल कहा गया है। सभी को जीवन में बेहतर अनुभव लेने के लिए विद्यार्थी जीवन का सम्मान करना चाहिए।साथ ही सभी शिक्षकों के द्वारा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की गई।